दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने पर पथराव

दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने पर पथराव
Dalit groom pelted with stones while sitting on a mare.
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। बुंदेलखंड में ऊंच-नीच, छुआछूत और वर्ग भेद अब भी जारी है। गाहे-बगाहे ऐसी तस्वीरें भी सामने आ जाती हैं जो इन हालातों को बयां कर जाती हैं, ऐसा ही मामला छतरपुर में सामने आया है, जहां दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठना अन्य लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने पथराव तक कर दिया।

यह मामला है छतरपुर जिले की बकस्वाहा थाने के चौरई गांव का हैं, यहां दलित समाज से नाता रखने वाले रितेश अहिरवार की शादी थी और उससे पहले वैवाहिक रस्म अदा की जाती है, जिसमें दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर अपने गांव में निकलता है, जिसे राछ कहा जाता है। गाव में बारात निकालने को लेकर दबंग वर्ग के लोग पहले ही धमका चुके थे। गांव के दबंगों के रवैए के चलते आशंका थी कि कोई विवाद हो सकता है, इसी के चलते पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया था, जब दूल्हा घोड़ी पर बैठकर निकला ते मगर दूसरे समाज के लोगों को यह बात रास नहीं आई, और उन्होंने पथराव कर दिया। इस पथराव में दलित वर्ग के सदस्यों के साथ पुलिस जवानों को भी चोटें आई हैं।

दलित की घोड़ी पर बैठने पर पथराव किए जाने का मामला सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दूल्हे की गांव में अन्य रस्में पूरी कराने के बाद बारात सागर जिले के शाहगढ़ के लिए रवाना की गई।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं, वहीं गांव में पुलिस की तैनाती की गई है और गांव वालों को समझाइश दी जा रही है। स्थिति शांतिपूर्ण है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story