चोरी की घटनाएं: खेतों से मोटर पंप चोरी करने वाला गिरोह धराया
- 21 नोजल, 2 मोटरपंप जब्त, कुंडीपुरा पुलिस की कार्रवाई
- चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही
- आधा दर्जन बदमाशों की गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में खेतों से मोटर पंप और नोजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पताशाजी के दौरान पुलिस ने चोर गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों की गिरफ्तारी की है। गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 21 नोजल स्प्रिंगकलर और 2 मोटर पंप जब्त की है।
थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि 6 फरवरी को नवेगांव निवासी 41 वर्षीय दिमांकचंद साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके और देवेन्द्र उईके, रामकिशोर साहू, रामलाल यादव के खेत से लगे नाले में लगी दो मोटर व 21 नोजल स्प्रिंगकलर अज्ञात चोर चुरा ले गए है। संदेह के आधार पर नवेगांव के राहुल सरेयाम, विकास वर्मा, दीपू साहू समेत दो नाबालिगों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई करने वाली टीम-
आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य, एसआई पंकज राय, एएसआई आरके डेहरिया, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, हरीश वर्मा, रूप ङ्क्षसह बैस, आरक्षक दीपेश और अभिषेक ठाकुर शामिल है।
Created On :   19 Feb 2024 10:27 AM IST