दरवाजे का ताला तोडकर सूने घर से सोने-चांदी की जेवरों की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली अंतर्गत ककरहटी चौकी के अमचुई गांव में एक सूने घर के दरवाजे में लगे ताले का कड़ा तोडक़र घर के अंदर घुसे अज्ञात चोरो द्वारा सोने-चाँदी के जेवर नगदी एवं बर्तनो की चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आई है। फरियादी बृजेन्द्र पिता स्वर्गीय बाल गोविन्द लोधी निवासी अमचुई की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर पर आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वारदात को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फरियादी बृजेन्द्र दिनांक 06 जून 2023 को पडेरी गांव में अपनी माँ के साथ चचेरी की बहिन की शादी में शामिल होने के लिए शाम को अपनी पत्नी को खेत वाले घर में छोडऩे के बाद चला गया था। गांव के घर में कोई नही चलते सूना था अगले दिन बृजेन्द्र अपनी माँ को पडेरी में छोडक़र सुबह लगभग ०८:३० बजे अमचुई स्थित अपने घर लौटा तो उसने देखा कि बाहरी गेट में लगे ताले का कडा टूटा था दरवाजे अटके थे। भीतर के दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा तो दो बक्से रखे हुए थे जिनके ताले टूटे थे।
अलमारी खोलकर देखा तो जिसके लाँकर मे गुरियों की दो माला एक माला मे दो सोने लाँकेट वजनी करीब दो आना भर तथा दूसरी माला मे सोने तीन लाँकेट वजनी करीब तीन आना भर व चाँदी के हाथ पोस एक जोडा वजनी करीब चार तोला व तीन नग साडी जिसमे एक हरे रंग जैसे एक गुलाबी व एक लाल रंग जैसी तथा तीनो सडियों के मैच रंग के पेटीकोट उक्त कपडे कीमती करीब अलमारी मे नही थे फिर पीछे कमरे मे गया जहाँ माँ का बक्शा रखा था बक्शे का ताला भी टूटा हुआ था बक्से के अंदर रखी छोटी पेटी नही थी उस पेटी मे चाँदी के करीब 500 ग्राम का डोरा तीन लरी वाला झालर लगा तथा जमीन का पट्टा जिसमे माँ का नाम लिखा है तथा पेटी मे ही रखे 3000 रुपये जिसमे चार नोट 500-500 के व शेष 100 व 50 के नोट थे पेटी सहित नही मिले कमरे मे एक बक्शा रखा था जिसका ताला तोडकर उसमे रखे छ: नग स्टील व काँसे की धातू की छ: नग थालियाँ कुल 12 नग थालियाँ के बर्तन नही थे। फरियादी द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसके घर में ०६ जून को शाम ०५:३० बजे से दिनांक ०७ जून को सुबह ८:३० बजे मध्य चोरी की घटना हुई है।
Created On :   8 Jun 2023 10:57 PM IST