काशीपुर में बारिश में भरभराकर गिरा मकान, सो रहे पति-पत्नी की मौत
डिजिटल डेस्क, काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कुमाऊं में बारिश ने कहर बरपाया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद हैं।
काशीपुर के गांव मिस्सरवाला में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। इसी बीच झमाझम बारिश हो रही थी। तभी अचानक पहले मकान की दीवार गिरी और उसके साथ ही छत गिर गई।
हादसे में पति और पत्नी छत के नीचे दब गए। हादसे में 65 वर्षीय मोहम्मद नासिर और 60 वर्षीय उनकी पत्नी मोहमद्दी की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौक पर पहुंची कुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फत्र्याल और तहसीलदार यूसुफ अली ने शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2023 5:11 PM IST