विधानसभा चुनाव राजस्थान और मध्यप्रदेश जहां जनता पार्टी गेम चेंजर की भूमिका मे खड़ी हो चुकी है - नवनीत चतुर्वेदी

विधानसभा चुनाव राजस्थान और मध्यप्रदेश जहां जनता पार्टी गेम चेंजर की भूमिका मे खड़ी हो चुकी है - नवनीत चतुर्वेदी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज दीपावली के दिन जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री खलीक अहमद जी और प्रधानमहासचिव राजेश मंगल जी द्वारा जारी एक प्रेस नोट ने जयपुर से ले कर भोपाल और दिल्ली तक बैठे हुए काँग्रेस नेताओं मे खलबली मचा दी है, जनता पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए दो tweet इसके गवाह है जहां जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी के हवाले से यह बताया गया कि उनकी पार्टी राजस्थान मे कुल ग्यारह और मध्यप्रदेश में कुल सात विधानसभा क्षेत्रों मे वहाँ इन निम्नलिखित निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है और इन प्रत्याशियों के पक्ष मे जनता पार्टी ने बड़ी तेजी से कैम्पैन शुरू कर दिया है।

राजस्थान की इन ग्यारह और मध्यप्रदेश की इन सात विधानसभा सीटों और यहाँ खड़े इन निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम पर यदि गौर किया जाए तो एक बात स्पष्ट है ये सभी उम्मीदवार काँग्रेस से बागी है सिवाय एक सीट बुरहानपुर -मध्यप्रदेश जहां हर्षवर्धन सिंह चौहान जो एमपी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र है ।

स्थानीय काँग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की माने तो इन बागी काँग्रेस उम्मीदवारों की वजह से ये सीटे काँग्रेस के लिए जीत सकना बहुत मुश्किल है और इस परिस्थिति मे यदि इन बागी उम्मीदवारों को जनता पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार कैम्पैन मे सहयोग और फन्डिंग हासिल हो जाती है तो जनता पार्टी एक तरह से इन विधानसभा सीटों को सीधे सीधे भाजपा को गिफ्ट करा रही है।

वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े काँग्रेस प्रवक्ताओं का यह कहना है कि नवनीत चतुर्वेदी जो जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है वो पहले काँग्रेस समर्थक हुआ करते थे लेकिन अब भाजपा के हाथ मे बिक चुके है और भाजपा के बताए रास्ते पर चलते हुए उनका काम आसान कर रहे है, उनका कहना था कि जनता पार्टी ने जानबूझ कर यहाँ इन फंसी हुई सीटों पर भाजपा से फन्डिंग ले कर दांव खेला है ,आखिर क्या वजह है कि इन्होंने अपने स्वयं के प्रत्याशी खड़े नहीं किए!! और भाजपा के प्रभुत्व वाले इलाके मे क्यू नहीं गए चुनाव लड़ने !! पिछले दो दिनों से इन विधानसभा क्षेत्रों मे जनता पार्टी की वजह से इन निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष मे हवा और ज्यादा बनती दिख रही है।

इधर जनता पार्टी के अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी जी जो लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान मे ही डटे हुए है उनका कहना है कि होने वाली हार को देखते हुए उनके काँग्रेस साथी उन पर अनर्गल आरोप लगा रहे है, उनका कहना है कि वो इन निर्दलीय प्रत्याशियों से भविष्य मे आशा रखते है कि ये जनता पार्टी से जुड़ेंगे और हमारे संगठन को अपने अपने क्षेत्र मे विस्तार करेंगे ,हम इस उम्मीद को रखते हुए उनकी मदद कर रहे है चुनाव बाद इनकी मर्जी ये जनता पार्टी जॉइन करे या न करे, लेकिन यदि ये जीत गए तो इनकी जीत मे हमारा भी थोड़ा योगदान था इतना ये निर्दलीय जरूर ध्यान मे रखेंगे और हमसे मित्रवत रहेंगे भविष्य मे।

जनता पार्टी प्रधानमहासचिव राजेश मंगल ने पत्रकारों को बताया कि आज हमारी पार्टी चुनाव तो नहीं जीत सकती लेकिन हम कुछ सेलेक्टेड क्षेत्रों मे हार जीत जरूर बना और बिगाड़ सकते है ,आज सालों बाद जनता पार्टी फिर से इन विपरीत हालात मे भी आगे बढ़ रही है जहां चुनाव आयोग मे हमारे फॉर्म ए और बी जारी करने पर भी रोक लगी है ,तब भी हमारे अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी जी बड़ी हिम्मत व लगन के साथ चुनावी प्रबंधन जुटा पाने मे माहिर है और आज हम निम्नलिखित विधानसभा सीटों पर गेम चेंजर की भूमिका मे आ चुके है।

मध्यप्रदेश -विधानसभा क्षेत्र

1. महू - अंतर सिंह दरबार 2. आलोट - प्रेमचंद गुड्डु 3. गोटेगाँव - शेखर चौधरी 4. होशंगाबाद - भगवती चोरे 5. धार - कुलदीप सिंह बुंदेला 6. बड़नगर - राजेंद्र सिंह सोलंकी 7. बुरहानपुर - हर्षवर्धन सिंह चौहान

राजस्थान -विधानसभा क्षेत्र

1. शाहपुरा - आलोक बेनीवाल 2. नागौर -- हबीबुर्ररहमान 3. खींवसर -- दुर्गसिंह चौहान 4. छबड़ा -- नरेश मीणा 5. बसेड़ी -- खिलाड़ी लाल बैरवा 6. राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ - जौहरी लाल मीणा 7. लूणकरणसर - वीरेंद्र बेनीवाल 8. जालौर -- रामलाल मेघवाल 9. पुष्कर -- गोपाल बाहेती 10. सरदारशहर -- राजकरण चौधरी 11. सवाईमाधोपुर - अजीजुद्दीन आजाद

Created On :   12 Nov 2023 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story