MP News: भोजपाल हो भोपाल का नाम, भोजपाल मित्र परिषद ने उठाई मांग, शहर में किया विशाल प्रदर्शन

  • तेज हुई भोपाल का नाम बदलने की मांग
  • भोजपाल मित्र परिषद ने किया विशाल प्रदर्शन
  • बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोजपाल मित्र परिषद की ओर से भोपाल शहर के नाम को 'भोपाल' से बदलकर 'भोजपाल' करने की मांग को लेकर शनिवार(23 अगस्त) को एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया। दो पहिया वाहन और चार पहिये वाहन के साथ सुबह 10 बजे बैरागढ़ के चंचल चौराहा से शुरू हुआ प्रदर्शन शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचा जिनमें राजा भोजपाल की की मूर्ति वीआईपी रोड, कर्फ्यू बाली माता मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, माता मंदिर चौराहा,चूनाभट्टी चौराहा, मनीषा मार्केट, वंदे मातरम चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा ,सोनागिरी चौराहा होते हुए प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर शाम 5 बजे समाप्त हुआ। भोपाल के हर स्थान पर जन नागरिक और गणमान्य जन ने इस संदेश यात्रा का स्वागत किया।

भोपाल की मूल पहचान वापस लाना हमारा उद्देश्य - अध्यक्ष आशीष पांडेय

भोजपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम शहर की मूल पहचान और गौरव को वापस लाने की मांग कर रहे हैं,महासचिव आशीष जनक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी इस मांग पर विचार करेगी और शहर के नाम को 'भोजपाल' करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। संयोजक हरिओम जटिया ने आम जन से अपील की है की आप भी हमारे साथ जुड़कर अपना योगदान दे। वरिष्ठ सदस्य प्रेम गुरु जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब देश के कई शहरों के नाम बदल सकते है तो फिर भोपाल को भी भोजपाल करे।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ राजीव जैन ने सभी भोपाल वासियों से सहयोग की अपेक्षा की है और सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को आप सभी भी जन-जन तक पहुंचाने में हमारी मदद करें जिससे हम अपने इतिहास की गरिमा को बापिस पा कर गौरवान्वित हो सके। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष ब्रह्मभट्ट, आशीष जनक, मुकेश अरगड़े,हरभजन शिवहरे, लक्ष्मी शर्मा, राम नेता, योगेंद्र मुख्यरैया, मुकेश गुप्ता, सुनील सिंह शशांक तिवारी, देवेंद्र बचले, पुनीत शर्मा, मुकेश राय, चंद्रशेखर तिवारी और योगेश साहू शामिल रहे।

Created On :   23 Aug 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story