MP News: सायबर ठगों से परेशान वकील ने की आत्महत्या, दे रहे थे आतंकी फंडिंग की धमकी

सायबर ठगों से परेशान वकील ने की आत्महत्या, दे रहे थे आतंकी फंडिंग की धमकी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सायबर ठग पुलिस की पकड़ से दूर हैं और ऐसे में कई घटनाओं को अंजाम दे रहे। सायबर ठगों की दहशत इतनी की पीड़ित ने डरकर मौत को गले लगा लिया। सोमवार को भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एडवोकेट शिवकुमार वर्मा ने साइबर ठगों की झूठी आतंकी फंडिंग की धमकी से घबराकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। एडवोकेट वर्मा का सुसाइड नोट सामने आया है जहां उन्होंने खुदकुशी की वजह बताई। बताया जा रहा है कि शिवकुमार वर्मा घर पर अकेले थे। वर्मा का बेटा पुणे में नौकरी करता है। जबकि पत्नी और बेटी इलाज के लिए दिल्ली गई हुई थीं। सोमवार रात पत्नी ने फोन किया तो जवाब नहीं मिला। जिसके बाद किराएदार ने घर जाकर देखा तो वर्मा का शव कमरे में लटका मिला।

सुसाइड नोट में लिखा

नोट में लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा नाम किसी व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर पहलगाम आतंकी आसिफ जो की फंडिंग में शामिल है। मेरे ऊपर देशद्रोही की छाप लगने से मैं सह नहीं पाऊंगा। मेरे बेटे बहुत खुश रहना। मेरे प्रभु भोले नाथ मेरे बेटों को बिलकुल स्वस्थ कर देना। मैंने 1984 में हुए गैस काण्ड में कई मृतकों का दाह संस्कार किया।

नोट में आगे लिखा है कि इस काम हेतु मप्र के मुख्यमंत्री रहे (गैस कांड के समय विधायक) ने हमें इस कार्य के लिए एंबुलेंस भी शासन से दिलाई थी। मैंने अपनी जिंदगी में 50 बार रक्त दान भी किया। भोपाल पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाही की जाएगी। यह साइबर आरोपी हो सकते हैं। जांच की जा रही है।

Created On :   27 Nov 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story