आरोप और सवाल: MCU प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल, RTI जवाब देने में कथित लापरवाही, NSUI विवि प्रभारी तनय शर्मा ने कहा- राज्य सूचना आयोग में करेंगे शिकायत

MCU प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल, RTI जवाब देने में कथित लापरवाही, NSUI विवि प्रभारी तनय शर्मा ने कहा- राज्य सूचना आयोग में करेंगे शिकायत
  • MCU प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल
  • RTI जवाब देने में कथित लापरवाही
  • तनय शर्मा ने कहा- राज्य सूचना आयोग में करेंगे शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। एनएसयूआई विवि प्रभारी तनय शर्मा द्वारा विभागाध्यक्षों की शैक्षणिक योग्यताओं को लेकर दायर की गई, आरटीआई याचिका का विश्वविद्यालय प्रशासन ने जवाब देते हुए जानकारी को अति श्रमसाध्य एवं अति समयभाव बताते हुए सात दिवस के अंदर अवलोकन के लिए कहा गया। जब सात दिनों की समय-सीमा में आवेदक द्वारा अवलोकन तिथि और समय मांगा गया, तब भी विश्वविद्यालय की ओर से बीस दिनों तक कोई जवाब नहीं आया।

तनय शर्मा के अनुसार, जब प्रथम अपील दायर की गई, उसी दिन विश्वविद्यालय द्वारा आरटीआई पर एक आवेदन एक जवाब कहकर पत्र जारी किया गया, जिसकी हस्ताक्षर तिथि 15 मई, जबकि पत्र पर अंकित तिथि 21 मई है। यह विसंगति दर्शाती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर उत्तर को रोका और जवाब की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती।

तनय ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय “अति श्रमसाध्यता” का बहाना बनाकर एक साधारण जानकारी को गुमराह किया जा रहा, जो RTI अधिनियम 2005 की धारा का उल्लंघन है, यह केवल जानकारी छिपाने का प्रयास नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है।

उन्होंने कहा कि वे अब इस मामले की शिकायत मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग में करेंगे। जब एक पत्रकारिता विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्षों की शैक्षणिक योग्यताएं तक पारदर्शिता से उपलब्ध नहीं कराई जाती जो कि विवि की वेबसाइट पर स्वतः प्रकाशित होनी चाहिए, तब यह केवल एक व्यक्ति के अधिकार का हनन नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की जवाबदेही पर चोट है।



Created On :   24 May 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story