Santosh Verma statement controversy: आईएएस वर्मा के खिलाफ उग्र हुआ सवर्ण समाज, रिटायर्ड अफसर त्रिवेदी ने कहा दर्ज हो एफआईआर

आईएएस वर्मा के खिलाफ उग्र हुआ सवर्ण समाज, रिटायर्ड अफसर त्रिवेदी ने कहा दर्ज हो एफआईआर
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के नव नियुक्त प्रांत अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर सवर्ण समाज उग्र हो गया। मप्र में जगह-जगह ब्राह्मणों का विरोध शुरु होने के बाद मंगलवार को एफआईआर की मांग उठी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के नव नियुक्त प्रांत अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर सवर्ण समाज उग्र हो गया। मप्र में जगह-जगह ब्राह्मणों का विरोध शुरु होने के बाद मंगलवार को एफआईआर की मांग उठी। वर्मा ने हाल ही में विवादित बयान दिया था। इसके बाद सवर्ण संगठनो के साथ अन्य संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।

संगठनों ने वर्मा का मुहं काला करने और इनाम देने की भी बात कही है। ब्राह्मण समाज के साथ सवर्ण संगठनों ने सरकार से वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व आईएएस व सपाक्स पार्टी के डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने नाराजगी जाहिर कर कहा कि संतोष वर्मा ने धर्म, जाति एवं मूल वंश के आधार ब्राह्मण बेटी पर लज्जा और अपमानजनक भाषण दिया। इससे समाज में जाति आधारित द्वेष और अशांति फैली है। जातिगत लांछन से पूरा ब्राह्मण और हिंदू समाज की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही है।

वर्मा के बयान पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी क्षत्रिय महासभा के अरविंद सिंह चंदेल सहित कार्यकर्ताओं ने माधव नगर थाना उज्जैन पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। डॉ हीरालाल ने संतोष वर्मा के भाषण को भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 308(1) (2) एवं 356(1)(2)(3) के अंतर्गत गंभीर अपराध बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी माधव नगर ने 2 दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हालांकि वर्मा ने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने ने कहा कि मेरे 27 मिनट के बयान को कुछ लोगों ने स्वार्थ के लिए केवल कुछ सेकंड की लाइन निकालकर उसे गलत तरीके से प्रचारित किया है। मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही है जिससे किसी समुदाय या जाति विशेष का अपमान हो। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।

क्या था बयान?

अजाक्स के नए अध्यक्ष संतोष वर्मा ने डॉ अंबेडकर जयंती पार्क में अजाक्स के सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान पर बवाल मचा हुआ है।

Created On :   26 Nov 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story