- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भावांतर योजना को लेकर सचिव ने ली...
MP News: भावांतर योजना को लेकर सचिव ने ली प्रदेश के मंडी सचिवों की बैठक, 1.15 लाख से अधिक किसानों ने करवाया पंजीयन, 24 से होगी खरीदी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र में लागू की गई भावांतर योजना में प्रदेश भर में 1.15 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। योजना लागू करने के लिए जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले को दायित्व सौंपा गया है। इधर, सोमवार को भोपाल में योजना को लेकर कृषि सचिव निशांत वरवड़े ने ऑनलाइन प्रदेश के सभी मंडी सचिवों की बैठक ली। वरवड़े ने मुख्य मंडियों के साथ-साथ उप मंडियों में भी योजना के क्रियान्वित के निर्देश दिए। प्रदेश की 259 मंडी समितियों में से लगभग 200 मंडियों में सोयाबीन की आवक होती है। 80 से अधिक उप मंडियों में भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों से सोयाबीन की खरीदी मंडी के व्यापारियों द्वारा की जाएगी। इसके लिए समय सीमा में आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
17 अक्टूबर तक पंजीयन होंगे। 24 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू होगी। पहली नीलामी के समय मंडी सचिव और भारसाधक अधिकारी के मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंडी समितियों में लागू ई-मंडी योजना के अंतर्गत ही भावांतर भुगतान योजना में किसानों की सोयाबीन की खरीदी होगी। मंडी में आने वाले किसानों को किसी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यवस्था करने को कहा गया है। जिसमें मुख्य रूप से साफ़-सफाई, शुद्ध पेयजल, ₹5 में भोजन थाली, केन्टीन, उचित शौचालय, कृषक विश्रामगृह, ध्वनि विस्तारक यंत्र, सीसीटीवी कैमरे और उनकी रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   7 Oct 2025 12:11 PM IST