एमआईडीसी में अपराधी युवक का मिला शव

एमआईडीसी में अपराधी युवक का मिला शव
हत्या का संदेह

डिजिटल डेस्क, संवाददाता, नागपुर। हिंगना। एमआईडीसी के गजानन नगर की टेकड़ी परिसर में जख्मी हालत में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चंदन शिवकुमार शाह (22), कार्तिक नगर, गजानन नगर, हिंगना रोड निवासी के रुप में हुई है। चंदन के सिर में घाव होने से उसकी हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। एमआईडीसी के द्वितीय पुलिस निरीक्षक एम. कवाडे के अनुसार फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। चंदन शाह आपराधिक छवि का था। वर्ष 2021 में एमआईडीसी थाने में उसके खिलाफ हत्या प्रकरण दर्ज हुआ था। चंदन मूलत: बिहार के छपरा का रहने वाला था। उस पर चोरी के कई मामले दर्ज थे।

लोगों को पत्थरों के बीच दिखा शव : राजीव नगर के पीछे गजानन नगर में टेकड़ी है। मंगलवार को सुबह टेकड़ी परिसर में कुछ लोग नित्यक्रिया के लिए गए थे। उन्हें पत्थरों के बीच एक युवक का शव दिखाई दिया। किसी इसकी एमआईडीसी पुलिस को सूचना दी। निरीक्षक एम. कवाडे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर और गले पर जख्म थे। चेहरा खून से सना हुआ था। क्या चंदन की हत्या की गई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। पुलिस को जानकारी मिली है कि, चंदन सोमवार को रात करीब 10 बजे एक पानठेले पर खर्रा खाने गया था। मंगलवार को सुबह टेकडी परिसर में उसका शव मिला। पुलिस जांच कर रही है। एमआईडीसी पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवकों को थाने में बुलाकर उनसे पूछताछ की।

Created On :   24 May 2023 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story