माहुलझिर पुलिस ने दो दुष्कर्मियों पर दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। माहुलझिर पुलिस ने नाबालिग के शारीरिक शोषण के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एक मामला मई माह का है। थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने एक भ्रूण को नोंच लिया था। इस मामले की जांच में सामने आया कि नाबालिग ने भ्रूण को जन्मा था। नाबालिग के शारीरिक शोषण के आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। दूसरी घटना में 14 साल की नाबालिग के अपहरण और दुराचार के आरोपी को पुलिस ने नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया है।
दो माह की मशक्कत के बाद खुलासा, केस दर्ज
माहुलझिर थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि मई माह में जंगल में एक भ्रूण मिला था। जिसे आवारा कुत्तों ने नोंच लिया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि एक 15 साल की बच्ची का गांव के एक युवक ने शारीरिक शोषण किया था। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। 22 मई को शौच के लिए गई नाबालिग ने छह माह के भ्रूण को जन्मा था। नाबालिग बालिका के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नरसिंहपुर से दस्तयाब किया नाबालिग
14 साल की एक नाबालिग को 26 वर्षीय उमेश अहिरवार बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। तलाश के दौरान आरोपी उमेश नरङ्क्षसहपुर में मिला। आरोपी के पास से नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   18 July 2023 7:39 PM IST