नागपुर से 4 विमानों ने भरी उड़ान, 1 को कर दिया रद्द

4 flights from Nagpur filled, 1 canceled
नागपुर से 4 विमानों ने भरी उड़ान, 1 को कर दिया रद्द
नागपुर से 4 विमानों ने भरी उड़ान, 1 को कर दिया रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सोमवार को संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर से लॉकडाउन के बाद पहली बार कमर्शियल यात्रियों के लिए 4 विमानों ने घरेलू उड़ान भरी। 25 मार्च से घरेलू उड़ानों को बंद कर दिया गया था। रविवार को 5 उड़ानों का निर्णय लिया गया था लेकिन सोमवार को सिर्फ 4 घरेलू विमानों ने ही उड़ान भरी। कोलकाता की उड़ान को रद्द कर दिया गया जिसका कारण कोलकाता में साइक्लोन के चलते हुए विमानतल पर पानी भरने के अलावा अन्य समस्याएं माना जा रहा है। सोमवार को करीब 6 सौ यात्रियों ने दोनों ओर की यात्रा की।

नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर विमानतल पर उड़ान के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गईं थी। सोमवार को नागपुर से जाने वाले यात्रियों को वहां पहुंचने पर मार्किंग में खड़ा कर दिया गया जिससे सोशल दूरी बनी रहे। इसके बाद उनके आरोग्य एप में उनका स्टेटस देखा गया। स्टॉफ सहित अन्य लोगों ने भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी थी और मॉस्क व ग्लब्स, किट आदि से खुद को कवर कर रखा था। आने वाले प्रत्येेक व्यक्ति की जांच और डिक्लियरेशन फार्म भरवाया गया जिसमें उनकी सारी जानकारी ली गई। यात्रियों को जरुरत न होने पर किसी भी चीज को छूने से मना कर दिया था। वहीं जगह- जगह सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी और साइन बोर्ड भी लगाए गए थे जिससे किसी भी चीज के लिए यात्रियों को पूछना न पड़े। आने वाले यात्रियों को भी दूरी बनाकर बाहर निकलने की जानकारी दी गई थी जिससे किसी भी प्रकार की भीड़ न हो।

ये चार विमान आए और फिर वापस गए

एयर इंडिया का विमान क्रमांक 469 दिल्ली से आया

इंडिगो का विमान क्रमांक 312 बंगलुरु से आया

इंडिगो का विमान क्रमांक 5325 मुंबई से आया

इंडिगो का विमान क्रमांक 135 दिल्ली से आया

Created On :   25 May 2020 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story