कोरोना संक्रमित महिला के शव को कराया स्नान, परिवार के 9 लोग पाजिटिव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उल्हासनगर महानगर पालिका के आदेश का उल्लंघन कर एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला के शव को अंतिम स्नान करना परिवार को भारी पड़ गया। जांच में परिवार के 9 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा अंतिम संस्कार में शामिल हुए जान पहचान के करीब 70 लोगों की भी जांच की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं महानगर पालिका की शिकायत के आधार पर आदेश का उल्लंघन करने वाले परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में एक अस्पताल में इलाज कर ही इस महिला की मौत हो गई थी। मौत के समय यह पता नहीं चला था कि महिला करोना संक्रमित है या नहीं, इसके बावजूद लक्षणों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने शव घर ले जाने परिवार को सौंपने से इनकार कर दिया। लेकिन परिवार के सदस्यों ने लिखित रूप से वादा किया कि वे कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करेंगे। लेकिन महिला का शव घर ले जाने के बाद परिवार वालों ने उसे जिस प्लास्टिक की थैली में लपेटा गया था उसे खोल दिया और धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक शव को अंतिम स्नान करा के महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बाद में महिला की रिपोर्ट आई तो साफ हुआ कि वह कोरोना संक्रमित थी।
उल्हासनगर महानगर पालिका के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली की पूरी धार्मिक विधि से अंतिम संस्कार कराया गया था तो इसमें शामिल सभी लोगों की जांच कराई गई इसमें 9 लोग कोरोना संक्रमित निकले। इसके बाद उल्हासनगर महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने मामले की शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में की। सीनियर इंस्पेक्टर एससी सुराड़कर ने बताया की मनपा की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Created On :   16 May 2020 6:41 PM IST