कुरियर से मंगवाए 49 हथियार, पुलिस कस्टडी में है आरोपी

A cache of 49 weapons ordered by courier seized, accused in police custody
कुरियर से मंगवाए 49 हथियार, पुलिस कस्टडी में है आरोपी
कुरियर से मंगवाए 49 हथियार, पुलिस कस्टडी में है आरोपी
हाईलाइट
  • जब्त माल की कीमत 2 लाख 45 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद।  पुंडलिक नगर और जिन्सी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गूगल के जरिए कुरियर से मंगवाई गईं 41 तलवारें, छह कुकरी, दो गुप्तियां समेत एक मालगाड़ी जब्त कर ली। इसकी कीमत दो लाख 45 हजार 250 रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान हथियार मंगवाने वाला इरफान खान ऊर्फ दानिश अय्यूब खान (20, जुना बायजीपुरा) को  गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में हाजिर करने पर शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश प्रथमवर्ग न्‍यायिक दंडाधिकारी वीएच खेड़कर ने दिया है। 
बायजीपुरा परिसर के इंदिरा नगर के इरफान ऊर्फ दानिश खान के नाम पर हिना किराना स्टोर्स के पते पर ब्लू डार्ट कुरियर से अमृतसर के अरमान इंटरप्राइजेस से लकड़ियों के खिलौने के नाम पर तलवारें आने की जानकारी पुंडलिक नगर थाने के सहायक निरीक्षक घनश्याम सोनवणे को मिली थी। इस आधार पर शनिवार दोपहर तीन बजे सेवन हिल ओवर पुल के नीचे दस्ते ने जाल बिछाकर ब्लू डार्ट कूरियर का छोटा हाथी (एमएच-20 ईजी-1107) के चालक को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर दानिश के नाम अमृतसर से मंगवाया गया पार्सल मिला। गुमराह करने के लिए पार्सल पर लकडी के खिलौने जिक्र था। पार्सल खोलकर देखने पर उसमें पांच तलवारें मिलीं। दोपहर से पुंडलिक नगर पुलिस ने दानिश की खोजबीन करने के बाद रात में हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि इरफान खान ने दानिश के नाम से पार्सल मंगवाया है, जो जिन्सी थाना हद से जाने के चलते अपराध जिन्सी पुलिस को हस्तांतरित किया गया।  

धोखाधड़ी का अपराध दर्ज 
अरमान इंटरप्राइजेस कंपनी ने लकड़ी के खिलौने के नाम पर तलवारें भेजकर सरकार से ठगी करने पर उसके खिलाफ भी भादंसं की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत 
आरोपी ईरफान खान ऊर्फ दानिश अयुब खान को न्यायालय में हाजिर करने पर  सहायक सरकारी वकील समीर बेदरे ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए दलील दी कि आरोपी ने इससे पूर्व ऑनलाइन मंगाई तलवारें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री करने से वह जब्त करनी है। आरोपी ने इस तरह ऑनलाइन खरीदी कहां से करता था व अपराध में और कौन शामिल हैं, इसकी जांच कर सबूत एकत्रित करने पुलिस हिरासत की मांग की। 

Created On :   5 July 2021 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story