- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 2.35 लाख के 3 टू व्हीलर समेत चोरी...
2.35 लाख के 3 टू व्हीलर समेत चोरी का आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में इसराइल उर्फ इजराइल उर्फ टिंकू पुत्र अब्दुल हमीद 23 वर्ष, निवासी कृपालपुर, को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि 31 जुलाई को ईश्वरचंद गुप्ता निवासी आस्था विहार कॉलोनी की स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एमके- 0449, रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट की पार्किंग से चोरी हो गई थी, वहीं 12 अक्टूबर को घूरडांग निवासी शिवेन्द्र कुमार शर्मा की बाइक क्रमांक एमपी 19 एमडी- 8617 और 13 अक्टूबर को केन्द्रीय जेल के प्रहरी पुष्पेन्द्र पटेल की बाइक एमपी 07 एमएच- 6390, बीटीआई मैदान से पार कर दी गईं थीं। तीनों पीडि़तों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच करते हुए मुखबिर से मिले सुराग पर बदमाश इजराइल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए 2 लाख 35 हजार कीमत के वाहन बरामद करा दिए। उसके खिलाफ वाहन चोरी के 4 अपराध पहले से दर्ज हैं।
Created On :   14 Oct 2021 2:00 PM IST