- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Cabinet Minister and Rajya Sabha MP made the Chief Minister aware of the demands of the districts!
दैनिक भास्कर हिंदी: कैबिनेट मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री को कराया जिलों की मांगों से अवगत!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर पत्र के माध्यम से बड़वानी जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर उन्हें स्वीकृत करने की मांग की है। प्रमुख मांगो में बड़वानी जिला अंतर्गत शहीद भीमा नायक सागर परियोजना(लोवर गोई) के निचले भाग में गोई नदी के दोनों तरफ सिलावद से पाटी तक उद्वहन नहरों के निर्माण की मांग की। चूंकि परियोजना के अस्तित्व में आने के पूर्व ग्राम सिलावद पाटी के बीच गोई नदी के किनारों पर बसे किसान सिंचाई व पीने के पानी के लिए इसी नदी पर निर्भर थे।
लेकिन परियोजना के अस्तित्व में आने के बाद डेम के निचले हिस्से में नदी में पानी का बहाव बंद होने तथा जल स्तर कम होने से 25 से अधिक गांवों में सिंचाई के साथ-साथ पीने के पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। गरीब आदिवासी लघु कृषकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है तथा मजदूरी करने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में यदि परियोजना को जोड़ते हुए नदी के दक्षिणी हिस्से के गांव सिलावद, रायचूली, ताँगड़ा, सिंधी, होलगांव, सिपाईदुवाली, डोंगलियापानी, धमारिया, ठेंग्च्या, पलवट, वलन, होते हुए तथा नदी के उत्तरी हिस्से के गांव कालाखेत, सेमल्दा खोदरा, डोंगरिया खोदरा, सिलावद, सिंधी खोदरी, ठान, कदवाल्या, अतरसंभा, तक के गांवों को जोड़ते हुए गोई नदी के दोनों तरफ उद्वहन सिंचाई नहरों का निर्माण कर नहरों का पानी बीच में आने वाले छोटे-बड़े नालो में छोड़ते हुए किया जाता है तो इन गांवों को सिंचाई के साथ-साथ पीने का पानी भी उपलब्ध हो सकेगा।
इसी तरह ग्राम सिलावद एवं होलगांव के बीच गोई नदी पर पुल निर्माण की भी मांग करते हुए बताया कि पुल निर्माण हेतु विगत 15-20 वर्षो से ग्रामीणों द्वारा लगातार की जाती रही है। पुल नही होने से सिलावद के आस-पास के गाँवो में बसे ग्रामीण भाइयों-बहनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है विशेषकर वर्षा काल में ग्रामीणों को बीमारी के दौरान समस्या और भी विकट हो जाती है समय पर अस्पताल न पहुँच पाने की स्थिति में अनहोनी भी हो जाती है। साथ ही पुल निर्माण से आवागमन में सुगमता होगी और गरीब कृषकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि पुल निर्माण के लिए सेतु निगम के द्वारा पूर्व में लगभग 8 करोड़ रु की लागत का एस्टीमेट तैयार होकर प्रक्रिया में है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी एवं कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल को उनके क्षेत्र की दोनों मांगो को जल्द ही पूरा करने हेतु सहमति प्रदान की।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्धन उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन मुफ्त दिया जाएगा संक्रमण की चेन तोड़ना प्रत्येक जिले का टास्क हो, संस्थाएँ सहयोग के लिए रहें सक्रिय, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद!
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वारा के कांग्रेस विधायक से भाजपा नेता ने की अभद्रता
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: प्रशासनिक तथा पुलिस सेवा में जाने का अवसर
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: एक परिसर एक शाला के नियम से कोई पूर्व संचालित संस्था प्रभावित नहीं होगी - सहायक आयुक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़वानी: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो में लापरवाही प्रदर्शित होने पर अधिकारियों को मिले शोकाज नोटिस