26 जुलाई को जिले के 124 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

Corona vaccine will be administered at 124 centers of the district on 26th July!
26 जुलाई को जिले के 124 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!
26 जुलाई को जिले के 124 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 26 जुलाई को जिले के 124 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 16750 लोगों को प्रथम डोज तथा 9350 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 26100 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 26 जुलाई को विकासखण्ड बड़वानी के 18 स्थानों परः-शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 11 पानवाड़ी बड़वानी, काजलमाता, बड़गांव, कसरावद, धनोरा, लोनसरा, रेहगुन, कल्याणपुरा, पाल्या, बोरलाय, बालकुआं, चिकल्या, उमेदड़ा, कठोरा, बिजासन में, विकासखण्ड राजपुर के 25 स्थानों परः-राजपुर, पलसूद, इन्द्रपुर, जुलवानिया, ओझर, बघाड़, नांदेड़, जाहूर, रूई, मुण्डला, लिंबी, ठान, भागसुर, कासेल, सिनगुन, पानवा, जोड़ाई, निहाली, भोरवाड़ा, कुकरियाखेड़ा, बिलवानी, खड़की, सनगांव, पिपरी, बालसमुद में, विकासखण्ड पानसेमल के 14 स्थानों परः-पानसेमल, खेतिया, जेतपुरा, सकराली बुजुर्ग, बंधारा खुर्द, बंधारा बुजुर्ग, मतराला, रायचुल, भादबाड़ा, नांदियाबड़, मनकुई, टेमला, जाहूर, टाकली में, विकासखण्ड ठीकरी के 29 स्थानों परः- कपालियाखेड़ी, चिचली, मदरानिया, घटवा, भमोरी, अभाली, खुरमपुरा, दवाना, तलवाड़ा डेब, मण्डवाड़ा, बरूफाटक, ठीकरी, अंजड़, अंजड़ मण्डी, अंजड़, मस्जिद, बड़गांव, जरवाह, सेगवाल, हरणगांव, चकेरी, बिलवारोड़, उचावद, ब्राम्हणगांव, रणगांव डेब, मेहगांव डेब, हतोला, कालापानी, रूपखेड़ा, बड़दा में, विकासखण्ड निवाली के 15 स्थानों परः- तलाव, गुमड़िया बुजुर्ग, दिवानिया, सेकड़मुहाली, निवाली, वासवी, बड़गांव, गवाड़ी, मोगरीखेड़ा, मोरगुन, कुंजरी, सेगवी, मानसुर, डोंगल्यापानी, भूलगांव में, विकासखण्ड पाटी के 15 स्थानों परः- पाटी, मेघा, खाजपुर, सेमलेट, चेरवी, कालाखेत, बेड़ीफड़तला, खेरवानी, जूनाझीरा, सिंधी खोदरी, झामर, सिंधी, पिपरकुण्ड, बोकराटा, कुंभखेत में, विकासखण्ड सेंधवा के 8 स्थानों परः- सेंधवा, वाकी, चाचरिया, धनोरा, बलवाड़ी, धवली, कोलकी और मालवन में कोरोना वैक्सीनेशन लगाया जायेगा।

Created On :   26 July 2021 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story