कोविड टीकाकरण डोज महाअभियान सतत जारी 14961 नागरिकों ने लगवाया सुरक्षा का टीका!

Covid Vaccination Dose Maha Abhiyan continues continuously 14961 citizens got the vaccine of protection!
कोविड टीकाकरण डोज महाअभियान सतत जारी 14961 नागरिकों ने लगवाया सुरक्षा का टीका!
कोविड टीकाकरण कोविड टीकाकरण डोज महाअभियान सतत जारी 14961 नागरिकों ने लगवाया सुरक्षा का टीका!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत मंगलवार 7 दिसंबर को 225 केन्द्रों पर 14961 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन हुआ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 769, बाबई में 1768, इटारसी में 181, पिपरिया में 2820, सोहागपुर में 1907, बनखेड़ी में 2708, डोलरिया 1085, सुखतवा में 1308 और सिवनीमालवा में 2416 इस प्रकार कुल 14961 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

Created On :   8 Dec 2021 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story