किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए राज्य द्वारा दी जाने वाली मिलिंग राशि में वृ्द्धि का निर्णय!

Decision to increase the milling amount given by the state for milling the paddy procured from the farmers!
किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए राज्य द्वारा दी जाने वाली मिलिंग राशि में वृ्द्धि का निर्णय!
किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए राज्य द्वारा दी जाने वाली मिलिंग राशि में वृ्द्धि का निर्णय!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 15 जून को मंत्रालय मे मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश में किसानों से उपार्जित 37 लाख 26 हजार मी.टन धान की मिलिंग के लिए राज्य में मिलिंग की गति में तेजी लाने के लिए तथा इस वर्ष की विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में मिलिंग की मान्य दर 50 रूपये प्रति क्विंटल के साथ अपग्रेडेशन राशि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं भारतीय खाद्य निगम को चावल परिदान के विभिन्न विकल्पों अनुसार केवल खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मिलिंग के लिए 50 रूपये से 200 रूपये प्रति क्विंटल तक देने का निर्णय लिया गया। सीमावर्ती राज्य के जिलों से भी इच्छुक मिलर्स से उक्त शर्तों पर मिलिंग कराने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निजी क्षेत्र में धान के उद्योग लगाने तथा इथेनाल बनाने के लिए नीति निर्धारित की जायेगी।

Created On :   17 Jun 2021 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story