- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- अनियमितता पर सदगुरू सर्जिकल एवं...
अनियमितता पर सदगुरू सर्जिकल एवं मेडिकल एजेंसी का लायसेंस हुआ निलम्बित!
डिजिटल डेस्क | बड़वानी औषधि निरीक्षक सुश्री गीतम पथोड़िया ने अनियमितता प्रदर्शित करने वाले मेसर्स सदगुरू सर्जिकल एवं मेडिकल एजेंसी भीलट मार्ग नवलपुरा बड़वानी का औषधि लायसेंस 15 दिवसों के लिये निलम्बित कर दिया है। यह कार्यवाही उन्होने औषधि दुकान के निरीक्षण के दौरान पाई गई गम्भीर कमियों के कारण किया है।
साथ ही चेतावनी दी है कि यदि यह कमी आगे भी निरीक्षण के दौरान पाई गई तो कलेक्टर को और कठौर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियॉ- निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाईया अलग से रखी थी, परन्तु उस पर ‘‘ एक्सपायरी ड्रग्स नाट फार सेल ‘‘ का लेवल नही लगा हुआ था। निरीक्षण के दौरान पूरी दुकान में साफ-सफाई का अभाव पाया गया और सभी जगह धूल पाई गई।
निरीक्षण के दौरान, निरीक्षण पुस्तिका फार्म- 35 संधारित नहीं पाई गई। संबंधित फर्म द्वारा डॉ. मुकेश चौहान को उनके द्वारा संचालित ओम साई राम हास्पिटल के नाम से दूरभाष पर सर्जिकल आइट्म का आर्डर लेकर 50 हजार रूपये मूल्य की सामग्री विक्रय की गई। जबकि वह अस्पताल न तो पंजीकृत था और न ही उसके नाम से कोई मेडिकल स्टोर्स संचालित था। यह घोर अनियमितता की श्रेणी में आता है।
Created On :   29 May 2021 1:44 PM IST