विंध्य से दो सीट पर कांग्रेस मजबूत, रीवा में बीजेपी से गौरव तिवारी प्रमुख दावेदार

Loksabha election congress strong on vindhya seat, gaurav tiwari chief claimant from bjp
विंध्य से दो सीट पर कांग्रेस मजबूत, रीवा में बीजेपी से गौरव तिवारी प्रमुख दावेदार
विंध्य से दो सीट पर कांग्रेस मजबूत, रीवा में बीजेपी से गौरव तिवारी प्रमुख दावेदार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के साथ कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विजयरथ को रोक दिया। कांग्रेस के विधानसभा में प्रदर्शन से भाजपा में थोड़ा भय का माहौल है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कवायद तेज कर दी है। 

2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का बोलबाला रहा, लेकिन मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद समीकरण बदल गए है। आगामी लोकसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र में टिकट को लेकर पार्टियों के बीच काफी उठा-पटक रहेगी। रीवा सीट से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बेतुके बयानों के कारण सुर्खियों में रहते है। जिसका उन्होंने नुकसान उठाना पड़ सकता है। रीवा में बीजेपी से भाजयुमो राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी प्रमुख दावेदार है। रीवा में तिवारी की सक्रियता और कार्यकर्ताओं की अच्छी फौज है।

सतना लोकसभा सीट में सांसद गणेश सिंह सांसद है। कांग्रेस सतना सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को मैदान में उतारने वाली है। वहीं सीधी सीट से बीजेपी रीती पाठक को दोबारा टिकट दे सकती है। नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पैठ का फायदा पाठक को मिलेगा। इधर शहडोल सीट में सांसद ज्ञान सिंह को टिकट पर पार्टी विचार करेगी। यहां से हिमाद्री सिंह प्रमुख दावेदार हैं।

Created On :   27 Feb 2019 10:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story