देवास जिले को ‘’एक जिला-एक उत्‍पाद’’ अंतर्गत एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए बैठक आयोजित!

Meeting organized to make Dewas district an export hub under “One District – One Product”!
देवास जिले को ‘’एक जिला-एक उत्‍पाद’’ अंतर्गत एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए बैठक आयोजित!
देवास जिले को ‘’एक जिला-एक उत्‍पाद’’ अंतर्गत एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए बैठक आयोजित!

डिजिटल डेस्क | देवास कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में "आत्म निर्भर भारत’’ ‘’एक जिला-एक उत्‍पाद’’ अंतर्गत देवास जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए तथा जिला निर्यात कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में किया गया।

बैठक में अपर महानिदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय इन्दौर एवं म. प्र. उद्योग विकास निगम भोपाल द्वारा डी.ई.पी.सी. के सदस्यों के साथ आलू फसल एवं उत्पादों के निर्यात के कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महानिदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय श्री सु‍नील कुमार बंसल, ईएफ.सी. एडवाईजरी बोर्ड चेयर पर्सन श्री रविकांत तिवारी, ई.एफ.सी. ट्रेड एडवाईजर साधना चौधरी, प्रबंधक डीआईसी श्री आर.के. तिवारी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड श्री अविनाश तिवारी, उप संचालक कृषि श्री आर.पी.कनेरिया, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अरविंद रंजन, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग श्री दिनेश श्रीवास, उपसंचालक उद्यानिकी श्री नीरज सांवलिया, सहायक संचालक मत्‍स्‍य श्री एस. डी. नागले, सनफार्मा देवास से श्री विवेक भार्गव उपस्थित रहें तथा जिले के आलू उत्पादक किसान वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहें।

Created On :   31 July 2021 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story