- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Outcry in the market due to drop out fuse, business affected, common people also upset
कर्मचारियों की हड़ताल से बेवस रहे विभागीय अधिकारी: ड्राप आउट फ्यूज से बाजार में हाहाकार, व्यापार प्रभावित, आम लोग भी हुए परेशान

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर में पांच घंटें तक बाजार में बिजली व्यवस्था ठप रही। आंधी न तूफान इसके बावजूद हजारों उपभोक्ता पावर कट की समस्या से जूझते रहे। दरअसल समस्या तो इतनी बड़ी नहीं रही, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली विभाग के अधिकारी बेवस रहे। शाम छह बजे के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में जब अन्य जगहों पर काम करने वाला अमला मैदान में उतरा। जिसके बाद बिजली चालू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। वर्तमान समय में संविलियन, नियमितीकरण को लेकर आउट सोर्स, मीटर रीडर और संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके चलते सुधार कार्य करने के लिए विभाग के पास कर्मचारी नहीं हैं। वर्तमान समय में शहर बिजली विभाग में 280 कर्मचारी हैं। जिसमें से 35 कर्मचारी ही ऑन डयूटी है। जिससे व्यवस्था लडख़ड़ा गई है।
ट्रांसफार्मरों से उड़ा था फ्यूज, डीओ की रट एक-एक करके एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मरों का फ्यूज उड़ गया। अफसरों के पास बस इतना जवाब रहा कि डीओ उड़ गया है। डीओ को खोजने में पांच घंटें से अधिक का समय लग गया। जिसके चलते गोलबाजार, झंडा बाजार, गर्ग चौराहा सहित अन्य जगहों में दिन में ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे सबसे अधिक प्रभावित दुकानदार ही हुए है। जिनका व्यवसाय पूरी तरह से बिजली पर आश्रित रहा। वे दुकान के बाहर ही खड़े होकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। गोलबाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी अमित पंजवानी ने बताया कि बिजली गुल होने से ग्राहकी नहीं हुई। इसी तरह की समस्या विकास गुरुवानी ने भी बताई।
शिकायत कक्ष में लगा ताला
वर्तमान समय में लोग शिकायत भी दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। शिकायत कक्ष के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते यहां पर ताला ही लटका रहता है। यह स्थिति शहर के तीनों विद्युत वितरण केन्द्र में हैं। सामान्य तौर पर एक दिन में डेढ़ सौ लोग बिजली समस्या को लेकर यहां पर फोन के माध्यम से या फिर पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। इस समय वहां से भी उपभोक्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ता है। यह समस्या शहर के 84 हजार उपभोक्ताओं के साथ है।
चुनौती से निपटने में लगा समय
चारों तरफ बिजली की समस्या हावी रही। इसके बावजूद नए एसई और शहर के डीई को इस समस्या से निपटने में पांच घंटें से अधिक का समय लग गया। जिसके बाद लोगों का कहना रहा कि जब पहले से ही कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इसके बावजूद अफसरों ने किसी तरह की तैयारी नहीं की थी। जिसका परिणाम रहा कि जिस समस्या का समाधान आधे घंटें से लेकर एक घंटें में हो सकता था। उस समस्या का समाधान अधिकारी पांच घंटें में ही खोज सके। शहर के कार्यपालन अभियंता बीके परते ने बताया कि हड़ताल में चले जाने से इस तरह की समस्या निर्मित हुई थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
पन्ना: भारत पर्व पर सागर और कटनी के कलाकार देंगे प्रस्तुति
पन्ना: बाइकों की भिड़त में तीन घायल, एक कटनी रेफर
दमोह : मालगाड़ी की 7 बोगीे पटरी से उतरीं, बीना-कटनी रेलखंड पर 8 घंटे प्रभावित रहा रेल यातयात
पवई: पवई-कटनी मार्ग पर बाइक से गिरकर युवक घायल
कटनी: महाकोशल, विंध्य तथा बुंदेलखंड के बॉर्डर कटनी में भाजपा का चुनावी मंथन