- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- निगम की सीमा में एक भी स्टॉपेज...
Chhindwara News: निगम की सीमा में एक भी स्टॉपेज नहीं, बस ऑपरेटर्स 10 से हड़ताल पर

- कलेक्टर के आदेश पर आरटीओ और यातायात विभाग बस चालकों पर भारी भरकर जुर्माना लगा रहा है।
- जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के अंदर बसों को एक भी स्टापेज नहीं दिया गया।
Chhindwara News: बस स्टैंड से शहर की सीमा पार करने तक बसें जगह-जगह रुकती थी। लेकिन अब जिला प्रशासन ने परमिट शर्तों के आधार पर शहरी सीमा से स्टॉपेज पूरी तरह से खत्म कर दिए। यातायात और आरटीओ की सख्ती के बाद बस ऑपरेटर्स ने 10 जुलाई से हड़ताल का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि शहर के अंदर दो बस स्टैंड स्थित है। ऐसे में सभी बसें शहर की मुख्य सड़कों से होकर गुजरती हैं। शहर के अंदर स्टॉपेज चिन्हित नहीं होने से यात्रियों के हाथ दिखाते ही बसें ठहर जाती थी। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के अंदर बसों को एक भी स्टापेज नहीं दिया गया।
कलेक्टर के आदेश पर आरटीओ और यातायात विभाग बस चालकों पर भारी भरकर जुर्माना लगा रहा है। स्टॉपेज निर्धारित नहीं होने और जुर्माने के विरोध में बस ऑपरेटर्स ने 10 जुलाई से सामूहिक हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में गुरुवार से बसों के पहिए थम सकते हैं।
जिला प्रशासन को इस मामले में रास्ता निकालना होगा। जिससे यात्रियों को असुविधाएं न हो, शहर का यातायात दुरुस्त रहे, ऑपरेटर्स भी सुचारू रूप से बसों का संचालन कर सकें।
अफसरों को यह उठाने होंगे कदम
बस से शहरी सीमा पार करने के बीच रेलवे स्टेशन या प्रमुख स्थान पर कम से कम 1 स्टॉपेज निर्धारित करना चाहिए।
चिन्हित स्टॉपेज के अलावा कहीं भी बसों को रोकने पर सख्ती बरतनी चाहिए।
बसों का स्टॉपेज ऐसी जगह पर चुनना चाहिए जहां ऑटो-रिक्शा भी आसानी से मिल सके।
नगर निगम को चिन्हित किए स्टॉपेज को विकसित करना चाहिए। ताकि यात्रियों को धूप, बारिश से बचने की सुविधा मिले, ऑटो स्टैंड भी इसी के पास निर्धारित किया जाए।
हड़ताल हुई तो यात्रियों पर पड़ेगा असर
250 से ज्यादा टाइमिंग पर चलने वाली बसों के पहिए थम जाएंगे।
2 हजार से ज्यादा रोजाना सफर करने वाले यात्री होंगे प्रभावित।
स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आने-जाने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
पड़ोसी जिलों व राज्यों से आने वाली बसों के ऑपरेटर्स भी हड़ताल में हो सकते हैं शामिल।
बस ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी, सुझाव भी रखे
बस स्टैंड स्थित दफ्तर में मंगगलवार को छिंदवाड़ा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें 10 जुलाई से हड़ताल का ऐलान किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी व संरक्षक सेवक यादव, राजेश मिगलानी, अजीत पटेल, अमरीश शुक्ला, विमल शर्मा सहित अन्य ने कहा कि शहरी सीमा में कम से कम एक स्टॉपेज यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिया जाना चाहिए।
स्टॉपेज खत्म करने का फरमान जनहित में नहीं है। ऐसा नहीं हुआ तो हम आम जनता के लिए 10 जुलाई से हड़ताल पर रहेंगे। यात्रियों को होने वाली असुविधाओं की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Created On :   9 July 2025 1:32 PM IST