Chhindwara News: चालीस साल पुराने जर्जर भवन में तिरपाल डालकर हो रही पढ़ाई

चालीस साल पुराने जर्जर भवन में तिरपाल डालकर हो रही पढ़ाई
  • दीवारों में भी दरारें पड़ गई है, जिससे दीवारों के गिरने का भय बना है।
  • शाला भवन की मरम्मत करवाने के संबंध में प्रस्ताव जिले में भेजा गया है।
  • ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से शिकायत के बाद निर्माण शुरू हुआ पर अधूरा है।

Chhindwara News: विकासखंड जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम जमकुंडा के शासकीय प्राथमिक शाला भवन के हाल बेहाल है। वर्तमान में यह भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। भवन की छत खऱाब हो चुकी है, कवेलू से पानी टपक रहा है। पानी से बचाव के लिए शिक्षकों ने पूरी छत को तिरपाल से ढंका है। मजबूरी में छात्र छात्राओं को इस जर्जर भवन में अध्ययन करना पड़ रहा है।

जमकुंडा में प्राइमरी स्कूल में शासन ने वर्ष 2023 में 5 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य स्वीकृत किया था जिसकी राशि भी निकाली जा चुकी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से शिकायत के बाद निर्माण शुरू हुआ पर अधूरा है।

ऐेसे है स्कूलों के हाल

शासकीय प्राथमिक शाला जमकुंडा का निर्माण सन 1984 में किया गया था। यह भवन लगभग 40 साल पुराना हो चुका है। कक्षा पहली से पांचवी तक लगभग 50 छात्र छात्राएं इस शाला में अध्ययनरत हैं। भवन की छत लकड़ी और कबेलू की बनी हुई है जिससे बारिश के दिनों में लगातार पानी टपक रहा है। दीवारों में भी दरारें पड़ गई है, जिससे दीवारों के गिरने का भय बना है।

इनका कहना है

शाला भवन की मरम्मत करवाने के संबंध में प्रस्ताव जिले में भेजा गया है। जिसके स्वीकृत होते ही मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।

- अरविंद डेहरिया, बीआरसी, जुन्नारदेव

Created On :   9 July 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story