- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बीच बाजार में चोरी, बुधवारी में...
Chhindwara News: बीच बाजार में चोरी, बुधवारी में दुकान का ताला तोड़कर नकदी ले उड़ा चोर

- सीसीटीवी कैमरे में कैद, रैनकोट पहनकर आया चोर, आधा घंटे तक दुकान को खंगाला
- इस तरह की वारदात पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है।
Chhindwara News: शहर के बीच बुधवारी बाजार स्थित एक दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। रविवार-साेमवार दरमियानी रात भारी बारिश के बीच रैनकोट पहनकर आए चोर ने दुकान का ताला तोड़ा और नकदी समेत कीमती सामान चुरा ले गया। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीच एक दुकान में लगभग आधा घंटे तक चोर दुकान का सारा सामान खंगालता रहा, लेकिन पुलिस काे खबर तक नहीं लगी। इस तरह की वारदात पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है।
सुहाग स्टोर्स संचालक अमित टिंकू कश्यप ने चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पीड़ित के मुताबिक रविवार रात लगभग 2 बजे चोर रॉड की मदद से दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा था। आधे घंटे तक चोर दुकान में सामान खंगालता रहा और लगभग 35 हजार रुपए नकद व म्युजिक सिस्टम समेत अन्य सामान चुरा ले गया। अमित कश्यप ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए है।
तीन माह में दूसरी चोरी-
बुधवारी बाजार स्थित सुहाग स्टोर्स से पहले लगभग तीन माह पूर्व पूर्वी बुधवारी निवासी एक अधिवक्ता के सूने आवास में चाेरी की वारदात हुई थी। इस चोरी की वारदात का आज तक खुलासा नहीं हो सका है। इसके अलावा छोटी बाजार के एक सूने आवास का ताला तोड़ने वाले आरोपी को भी पुलिस नहीं पकड़ पाई।
Created On :   8 July 2025 2:02 PM IST