Chhindwara News: इंदौर में प्री स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में जिले के शूटरों ने जीता मैडल

इंदौर में प्री स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में जिले के शूटरों ने जीता मैडल
  • एक सप्ताह चली स्पर्धा में जिले के 23 खिलािड़यों ने भाग लिया।
  • खिलाड़यों को भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल लाने के लिए प्रेरित किया।

Chhindwara News: इंदौर के बीएसएफ की रेवती रेंज में विगत दिनों दूसरी प्री स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। एक सप्ताह चली स्पर्धा में जिले के 23 खिलािड़यों ने भाग लिया।

स्पर्धा की जानकारी प्रदान करते हुए नगर के अर्जुन शूटिंग एकेडमी के सचिव रामकृष्ण बरकोरिया ने बताया कि शूटर योग्य पाटौती ने सब यूथ पुरूष जूनियर एवं सीनियर पुरुष वर्ग के पीप साइट रायफल इवेंट में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित कर 1 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल अपने नाम किया।

वहीं राजवीर रजक, अरिहान सिंह, कुणाल वैष्णव, अंत्रिक्स बर्मन, समश आजमी, सिद्धार्थ डेहरिया, लक्ष्य डेहरिया तथा महिला रायफल वर्ग से काजोल प्रजापति, हर्षि टांडेकर, महिला पिस्टल वर्ग से वैदेही भोयरकर, साक्षी बरकोरिया, वैष्णवी यादव, पुरुष वर्ग से आदित्य पतिंगे, कृषि श्रीवास्तव, शिवांश रघुवंशी, ऋषभ बावरिया, रूपेश भाड़े व पार्थ वर्मा ने स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाइड किया।

खिलाड़यों की इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष प्रणय बोंडे ने खिलाड़यों को भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल लाने के लिए प्रेरित किया।

Created On :   1 July 2025 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story