पानसेमल नगर परिषद जिले की बनी दूसरी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली नगर परिषद "खुशियों की दास्ता"!

Pansemal Municipal Council became the second cent percent vaccination city council of the district Happiness Story!
पानसेमल नगर परिषद जिले की बनी दूसरी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली नगर परिषद "खुशियों की दास्ता"!
पानसेमल नगर परिषद जिले की बनी दूसरी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली नगर परिषद "खुशियों की दास्ता"!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले की नगर परिषद पानसेमल ने कोरोना से जारी संग्राम में मिशाल पेश की है। जिले की दूसरी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया है। इसके पूर्व खेतिया नगर परिषद जिले की पहली नगर परिषद बनी थी, जहॉ पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ था। जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुये इसका श्रेय पानसेमल नगर के रहवासियों, विभिन्न सामाजिक संगठनो, राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं, प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है। जिन्होने सामुहिक प्रयास से यह उपलब्धि प्राप्त कर जिले के मान को बढ़ाया है।

उपलब्धि, आकड़ो की जुबानी पानसेमल नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14390 है। इसमें से 3768 ऐसे रहवासी है जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है। इस प्रकार यहॉ पर 10622 लोगो का वैक्सीनेशन होना था। गुरूवार 08 जुलाई तक यहॉ पर 11310 लोगो का टीकाकरण करवाया जा चुका था। घर - घर करवाये गये सर्वे के दौरान पाया गया कि पानसेमल नगर में 18$ के 10137 लोगो ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है। जबकि शेष 485 वे लोग है, जो कोरोना से प्रभावित होने के कारण या गर्भवती होने, धात्री माता होने या पलायन के कारण अपना वैक्सीनेशन नही करा पाये है। सर्वे के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि 688 ऐसे लोगो ने भी यहॉ आकर अपना वैक्सीनेशन करवाया है जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्र के रहवासी थे।

Created On :   9 July 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story