देवास जिले में सभी 869 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.34 प्रतिशत!

Report of all 869 samples in Dewas district, Kovid-19 recovery rate in the negative district so far 99.34 percent!
देवास जिले में सभी 869 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.34 प्रतिशत!
रिपोर्ट नेगेटिव देवास जिले में सभी 869 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.34 प्रतिशत!

डिजिटल डेस्क | देवास जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। जिले में कोरोना से बचाव के लिए रक्षा कवच वैक्सीन लगाने का कार्य सतत जारी हैं। जिले में एक भी कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज नही है। जिले में प्राप्त 869 सैम्पल की रिपोर्ट में सभी 869 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। देवास जिला कारोना संक्रमित एक्टिव मरीजों से मुक्‍त हो गया है। जिले में एक भी एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है।

जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 03 लाख 26 हजार 567 सैंपल लिए गए, जिनमें अब तक लैब से 03 लाख 25 हजार 973 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 03 लाख 15 हजार 229 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 7723 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 7672 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.34 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.66 प्रतिशत है।

Created On :   8 Oct 2021 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story