• Dainik Bhaskar Hindi
  • State
  • Report of all Corona samples received negative for the second consecutive day in Dewas district. Today all 438 Corona samples reported negative in the district, so far Kovid-19 recovery rate 98.89 percent

दैनिक भास्कर हिंदी: देवास जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना सैम्‍पल की सभी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्‍त जिले में आज सभी 438 कोरोना सैम्‍पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्‍त, अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 98.89 प्रतिशत

February 12th, 2021

डिजिटल डेस्क | वास देवास जिले में 12 फरवरी 2021 को प्राप्‍त 438 सैम्पल की रिपोर्ट में से 438 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में आज दिनांक तक 99 हजार 724 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 99 हजार 621 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 96 हजार 161 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

जिले में अभी तक कुल 2965 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 2932 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। आज दिनांक तक जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 06 है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 98.89 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी(मृत्युदर) 0.91 प्रतिशत है।

खबरें और भी हैं...