पोहरा देवी मंदिर पर भीड़ जुटने के मामले में CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी थी धज्जियां

Sanjay Rathod arrives in Pohradevi with convoy, seen flying in social distancing
पोहरा देवी मंदिर पर भीड़ जुटने के मामले में CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी थी धज्जियां
पोहरा देवी मंदिर पर भीड़ जुटने के मामले में CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी थी धज्जियां
हाईलाइट
  • नियम भूले समर्थक
  • न मास्क
  • न सोशल डिस्टेसिंग
  • पूजा चव्हाण संग संजय राठौड की तस्वीरें हो रही वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में आरोपों से घिरे राज्य के वनमंत्री संजय राठोड के शक्ति प्रदर्शन को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को राठोड के वाशिम स्थिति पोहरादेवी मंदिर पहुंचने पर जुटी भीड़ के मामले में मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आदेश दिया है। विपक्ष द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संबंधी नियम सभी के लिए एक समान हैं। उन्होंने पोहरादेवी मंदिर मामले मॆं संबंधित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार से वाशिम के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मंगाने को कहा है। मंगलवार को कोराना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि मैंने दो दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी तरह के धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। मैंने ऐसा इस लिए कहा था क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर रोकने सभी को एकजुट होना होगा।   

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी थी धज्जियां

पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण को लेकर विवादों में घिरे शिवसेना के मंत्री संजय राठौड़ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। भाजपा ने पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में संजय राठौड पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन पिछले 15 दिनों से संजय राठौड पब्लिक और मीडिया से दूर  रहे। मंगलवार की सुबह वे लोगों के सामने आए। वे  पोहरादेवी स्थित मंदिर जाने के लिए अपने काफिले के साथ निकले। यात्रा में निकलते समय वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में वे शामिल हो रहे हैं। पोहरादेवी मंदिर परिसर में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच संजय राठौड़ के समर्थकों को बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करते हुए देखा गया।  भाजपा ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पोहरादेवी में पुलिस बंदोबस्त में लगी हुई है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल
संजय राठौड़ के साथ पूजा चव्हाण की तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।

Created On :   23 Feb 2021 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story