पलक झपकते राहगीरों का मोबाइल लूट लेते थे नाबालिग, पूरा गिरोह पकड़ाया

Satna police arrested minor gang who looted mobile
पलक झपकते राहगीरों का मोबाइल लूट लेते थे नाबालिग, पूरा गिरोह पकड़ाया
पलक झपकते राहगीरों का मोबाइल लूट लेते थे नाबालिग, पूरा गिरोह पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, सतना। राह चलते मोबाइल छीनकर उडनछू हो जाने वाले एक और गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर नाबालिग सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 मोबाइल और वारदातों में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद कर जांच की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक के बाद एक मोबाइल लूट की शिकायतें सामने आ रहीं थीं, जिसको देखते हुए विशेष टीम गठित कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बजाज प्लेटिना क्रमांक एमपी 19 एमवी 6106 घटनास्थल के आसपास कई बार नजर आई। जिसके संबंध में आरटीओ से संपर्क किया गया तो पता चला कि उक्त बाइक आशुतोष गौतम पुत्र राकेश गौतम 23 वर्ष निवासी धवारी गली नंबर-5 के नाम पर दर्ज है, तब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो काफी न-नुकुर के बाद  उसने मलाहन टोला निवासी आमोल सिंह पुत्र राजललन सिंह 19 वर्ष और 1 नाबालिग के साथ मिलकर आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर दोनों फरार आरोपियों को पकड़ते हुए कुल 6 मोबाइल बरामद किए गए। 

आर्म्स एक्ट भी लगा
जब पुलिस टीम दिवस उर्फ आशुतोष को पकड़ने गई, तब वह बका लेकर आतंक मचा रहा था। वहीं अमोल के पास से चाकू बरामद हुआ था जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ25बी आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। गिरोह के कब्जे से बरामद 5 अन्य मोबाइल के आईएमईआई नंबर के जरिए उनके मालिकों तक पहुंचने की कोशिश चल रही है तो सिविल लाइन व कोलगवां पुलिस से भी अनसुलझे मामलों की जानकारी तलब की जा रही है। 

ये रहे टीम में शामिल
इस कार्रवाई में टीआई विद्याधर पांडेय, एसआई महेन्द्र सिंह, पीएसआई दिनेश सिंह बघेल,  विक्रम आदर्श, एएसआई शोभा नामदेव, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र मिश्रा, महिला आरक्षक सुनीता सिंह, आरक्षक अवतारकृष्ण सिंह, कमलाकर सिंह, अजीत सिंह, पुनीत सिंह, हरीश मिश्रा, शिवेश वर्मा, अंजन कुमार, धर्मराज यादव, सत्यनारायण, बृजेन्द्र पांडेय एवं साइबर सेल के कर्मचारी शामिल रहे।

इस वारदात से आए रडार पर 
3 अप्रैल 19 को शाम लगभग साढ़े 7 बजे दो लड़कियां साइकिल से जा रहीं थीं। इस दौरान फौजदार एजेंसी के पास बाइक क्रमांक एमपी 19 एमवी 6106 से आए 3 बदमाशों में से पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर एक लड़की का मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद बाइक सवार पतेरी की तरफ भाग निकले। इस वारदात की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 322/19, धारा 392 पंजीबद्ध किया था।
 

Created On :   20 April 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story