- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- कफर्यू का उल्लंघन करने वालों के...
कफर्यू का उल्लंघन करने वालों के वाहनों की हवा निकलवाई एसडीएम ने, वही हुज्जत करने वालों को पहुंचाया खुली जेल में!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने गुरूवार को बड़वानी नगर के विभिन्न मार्गो एवं चौराहों पर सघन चेकिंग कराकर, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है।
इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमते पाये जाने पर जहां वाहन सवारों के वाहनों की हवा निकलवाई गई। वही कर्मियों से हुज्जत करने वाले लोगों के विरूद्ध अस्थाई जेल भेजन तथा उठक बैठक लगवाने की भी कार्यवाही की गई है।
अधिकांश ने किया दवाई लेने जाने का बहाना निरीक्षण के दौरान अधिकांश युवाओं एवं युवतियों ने भी परिजनों के लिए दवाई ले जाने का बहाना किया।
किन्तु साथ में कोई दवाई का पर्चा या दवाई का नाम नही बता पाने पर जहां संबंधितों पर चालानी कार्यवाही की गई। वही वाहनों के पहियों की हवा भी निकालकर चेतावनी दी गई कि अगली बार पुनः उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जहां उन्हे खुली जेल में भेजा जायेगा।
वही संबंधित वाहन भी जप्त कर थाने में खड़ा करवाया जायेगा।
Created On :   30 April 2021 3:05 PM IST