उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन को दिया गया स्टाक मेंटेनेंस का प्रशिक्षण!

Stock maintenance training given to salesmen of fair price shops!
उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन को दिया गया स्टाक मेंटेनेंस का प्रशिक्षण!
उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन को दिया गया स्टाक मेंटेनेंस का प्रशिक्षण!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी संचालित उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेनों को स्टाक मेंटेनेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वेयर हाउस के प्रबंधक श्री लोकेन्द्रसिंह झाला से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को यह प्रशिक्षण वेयर हाउस बड़वानी में आयोजित किया गया।

जिसमें वेयर हाउस के प्रबंधकों ने उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेनों को उनके दुकानों हेतु आवंटित खाद्यान्न का संग्रहण एवं पंजियों का संधारण किस प्रकार से किया जाये।

इसके बारे में मौखिक एवं प्रेक्टिकल के माध्यम से प्रशिक्षित किया। साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नो-जिज्ञासाओं का भी समाधान विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया गया। इसी प्रकार का प्रशिक्षण वेयर हाउस सेंधवा में भी आयोजित किया गया। जिसमें उस क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेनों ने भाग लिया।

Created On :   10 July 2021 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story