प्रतिभा चयन स्पर्धा का आयोजन होगा 03 अगस्त को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के मैदान पर!

Talent selection competition will be organized on 03rd August at the ground of Shaheed Bhima Nayak Mahavidyalaya Barwani!
प्रतिभा चयन स्पर्धा का आयोजन होगा 03 अगस्त को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के मैदान पर!
प्रतिभा चयन स्पर्धा का आयोजन होगा 03 अगस्त को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के मैदान पर!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज चयन स्पर्धा का आयोजन 03 अगस्त को शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के खेल मैदान पर किया जायेगा।

उक्त चयन स्पर्धा में 12 वर्ष से अधिक आयु के एवं 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिका का चयन किया जावेगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तर पर चयन स्पर्धा में भाग लेने के पूर्व खिलाड़ी छात्र/छात्राओं को आनलाईन www.dsywmp.gov.in/Telent search 2021 लिंक के माध्यम से 31 जुलाई के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय प्रतिभा खोज चयन स्पर्धा में लिंक के माध्यम से पंजीकृत/रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए श्री रूपसिंह कलेश के मोबाईल नंबर 9926005821 पर संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   28 July 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story