दिव्यांगजनों के लिए आज लगेगा वैक्सीनेशन कैम्प दिव्यांगजनों के पालक भी लगवा सकेंगे कोरोना का टीका!

Vaccination camp will be organized for Divyangjan today Parents of Divyangjan will also be able to get Corona vaccine!
दिव्यांगजनों के लिए आज लगेगा वैक्सीनेशन कैम्प दिव्यांगजनों के पालक भी लगवा सकेंगे कोरोना का टीका!
दिव्यांगजनों के लिए आज लगेगा वैक्सीनेशन कैम्प दिव्यांगजनों के पालक भी लगवा सकेंगे कोरोना का टीका!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर रेडक्रॉस सोसायटी, सामाजिक न्याय विभाग संभाग एवं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा सोमवार 7 जून को संयुक्त रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग जनों एवं उनके पालकों हेतु कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन शासकीय दृष्टिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बायपास चौराहा में किया जायेगा। कैंप के दौरान जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) की टीम द्वारा दिव्यांगों हेतु आवश्यक नवीन उपकरणों के आवेदन एवं उपकरणों में सुधार संबंधी शिकायतों को भी दर्ज किया जाएगा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाएगा, पेंशन से संबंधित आवेदन एवं दिव्यांगों को रोजगार स्वरोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित के अनुसार दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन स्थल तक लाने ले जाने हेतु निशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांग जन जिला पंचायत स्थित सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय, कलेक्ट्रेट स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय और विक्टोरिया अस्पताल स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र पर उपलब्ध निशुल्क वाहनों से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे निशक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पवन स्थापक की की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी आशीष दीक्षित राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के डा शिवेंद्र सिंह परिहार ने अपनी तरह के पहले इस कैंप की सुविधा का दिव्यांग जनों से अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   7 Jun 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story