- Home
- /
- वरुड़ में गहराया जलसंकट, टैंकर से...
वरुड़ में गहराया जलसंकट, टैंकर से की जा रही जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, वरुड़(अमरावती)। वरुड़ शहर के कुछ इलाकांे में पानी की समस्या का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में पाइपलाइन दुरुस्ती का काम शुरू रहने से शहरवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा शहर में की जा रही जलापूर्ति बाधित होने से नागरिकों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। शहरवासियों को हो रही तकलीफ को देखते हुए द ग्रेट मराठा फाउंडेशन के अध्यक्ष नितीन गुर्जर द्वारा ट्रैक्टर के जरिए जलापूर्ति करने का सराहनीय उपक्रम चलाया जा रहा है। इस वर्ष मार्च माह में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
तहसील में पर्याप्त जलसंग्रह होने के बाद भी नगर परिषद द्वारा की जा रही जलापूर्ति कई बार बाधित होती है। ऐसे समय झोपड़पट्टी क्षेत्र में तथा जहां पानी की समस्या बड़े पैमाने पर पैदा होती है, वहां टैंकर से जलापूर्ति करना नगर परिषद का काम है। परंतु कई स्थानों पर नागरिक पानी के लिए भटकते दिखाई देने से द ग्रेट मराठा फाउंडेशन की ओर से टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। शहर के साप्ताहिक बाजार परिसर सहित जिन इलाकों में कृत्रिम जलसंकट दिखाई है, वहां टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। नागरिकों से पानी की समस्या होने पर द ग्रेट मराठा फाउंडेशन से संपर्क करने का आह्वान नितीन गुर्जर ने किया है।
Created On :   29 March 2022 2:57 PM IST