PM Modi on Jerusalem Shooting: 'आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों...' पीएम मोदी ने आतंकवादियों को दिया ये संदेश

- यरुशलम के एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों ने जबरदस्त की गोलीबारी
- पीएम मोदी ने जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा
- आतंकवादियों पर चलाई गोलियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यरुशलम में चल रहे आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी नीति पर हमेशा अडिग रहेगा। बता दें कि उत्तरी यरुशलम के एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों ने जबरदस्त गोलीबारी की, इस हमले में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं। ये जानकारी इजरायली पुलिस, आपातकालीन बचाव सेवा और स्थानीय अस्पतालों से मिली है।
पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा
पीएम मोदी ने इस हमले पर कहा, "आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैक करते हुए सोशल साइट एक्स पर कहा, "भारत सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है।"
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहां की पुलिस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक मौजूद था। उन्होंने आतंकवादियों पर गोलियां चलाई हैं। इसमें वो मारे जा चुके हैं। पुलिस ने आगे बताया कि उप पुलिस प्रमुख अवशालोम पेलेड बड़ी संख्या पुलिस फोर्स के साथ हमले की स्थान पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस सैपर भी घटनास्थल पर मौजूद है, जहां पर संभावित विस्फोटकों की पड़ताल की जा रही है।
इजरायली पीएम ने एक बैठक बुलाई थी, इसमें सुरक्षा विभाग के सभी प्रमुख शामिल हुए। उनके साथ मीटिंग में पीएम ने सुरक्षा आकलन किया। डिप्टी विदेश मंत्री शैरेन हास्केल ने इस हमले की निंदा की है और कहा, "यरूशलम में एक दुखद सुबह: दो आतंकवादी रूट 62 पर एक बस में सवार हुए और यात्रियों व राहगीरों पर गोलीबारी शुरू कर दी। कई लोग मारे गए और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।"
Created On :   9 Sept 2025 12:46 AM IST