- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना को हराने के दृढ़ विश्वास से...
कोरोना को हराने के दृढ़ विश्वास से दिव्यांगों ने लगवाई वैक्सीन!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन एक अहम हथियार है, इसके बावजूद ऐसी खबरें लगातार आती रहती हैं कि लोग टीके को लेकर भ्रम में है। इसी भ्रम को दूर करने आज दिव्यांगजनों ने भारी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कैंप में भाग लिया। अवसर था इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग जबलपुर संभाग और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा आयोजित शासकीय दृष्टिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भेड़ाघाट रोड, जबलपुर में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का। जिसमें दृष्टिबाधित, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक दिव्यांग 164 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई, इसके अलावा 10 अनाथ दिव्यांगजन जो मोक्ष संस्था के आश्रम में रहते हैं उनका विशेष अनुमति से वैक्सीनेशन किया गया।
साथ ही इस बहुउद्देशीय शिविर में दिव्यांग जनों से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी आगंतुकों को प्रदान की गई एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने एवं शिकायतों का निराकरण करने हेतु विभागीय स्टॉल लगाए गए। जिसमें जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के स्टॉल पर उपकरण चिन्हांकन हेतु 3, उपकरणों के सुधार हेतु 10, सामाजिक न्याय विभाग के स्टॉल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु 5, रोजगार संबंधी 15 एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टॉल पर सहायता हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के इस शिविर का शुभारंभ आयुक्त निशक्तजन मध्य प्रदेश शासन श्री संदीप रजक, सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पवन स्थापक, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, जिला टीकाकरण अधिकारी एसएस दाहिया, प्राचार्य दृष्टिबाधित विद्यालय यूपी मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य श्रवण बाधित विद्यालय एस बोकड़े, राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के डॉ शिवेंद्र सिंह परिहार, डा सुनील जैन, दिव्यांग संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सोनी एवं उनकी टीम, सक्षम के पीयूष जैन एवं अन्य पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। वैक्सीनेशन जिला चिकित्सालय की टीम से रंजिता पाल और वंदना डेहरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दिव्यांग जनों को शुद्ध पेयजल एवं जूस उपलब्ध कराया गया।
Created On :   8 Jun 2021 2:15 PM IST