पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से, ट्रायल रन के दौरान जानवरों से हुई थी टक्कर

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से, ट्रायल रन के दौरान जानवरों से हुई थी टक्कर
Vande Bharat Express.
डिजिटल डेस्क, रांची। पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 जून से शुरू होगा। ट्रेन के दो ट्रायल रन पूरे हो चुके हैं। हालांकि दोनों ट्रायल रन के दौरान ट्रेन दो से तीन जगहों पर ट्रैक पर जानवर आ गए। एक जगह जानवर से टक्कर भी हो गई। इससे ट्रेन को कोई क्षति तो नहीं पहुंची, लेकिन गति नियंत्रित करने के लिए तीन बार इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, नियमित परिचालन शुरू होने के पहले एक और ट्रायल रन कराया जा सकता है। इस बीच ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल तय कर लिया गया है। एक-दो दिनों में आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी।

मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा। हर रोज पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलकर यह दोपहर एक बजे रांची और 1.20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह हटिया से 3.55 बजे और रांची से 4.15 पर खुलकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। 385 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन सवा छह घंटे का वक्त लेगी। बताया जा रहा है कि इसकी औसत स्पीड 61 किमी प्रति घंटा होगी। किराया भी निर्धारित कर लिया गया है, लेकिन इसका ऐलान नहीं किया गया है।

सूत्रों के अनुसार पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे। इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है। यात्री अपनी इच्छा के अनुसार, खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2023 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story