उत्तरप्रदेश: सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर 2.73 लाख की ठगी, रिश्तेदार ने जालसाजी करके दिए नकली वीजा और यात्रा टिकट

- सऊदी अरब में नौकरी पाने की लालच में ठगी
- ठग ने अपने आपको बताया पासपोर्ट व वीजा एजेंट
- पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच करने में जुटी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश का एक युवक सऊदी अरब में नौकरी पाने की लालच में ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावांकला का निवासी बताया जा रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित ने जब आरोपी से रकम वापस करने की मांग की तो आरोपी,उसकी पत्नी और उसके माता-पिता ने उल्टा उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी, उसकी पत्नी के साथ पिता के विरुद्ध थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच करने में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक गांव निवासी मो.रमजान ने बताया कि उसकी मुलाकात पड़ोस के ईशापुर गांव में रिश्तेदारी में आए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिया निवासी से हुई थी। रिश्तेदारी युवक ने अपने आपको पासपोर्ट व वीजा एजेंट बताते हुए मेरे नाती मो. साहिल को सऊदी अरब (रियाद) में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। खुद को एजेंट बताने के झांसे में आकर पीड़ित ने अपने पुत्र मो. इरफान के जरिए इसे 2.73 लाख रुपये दे दिए।
आरोपी ने साहिल का पासपोर्ट ले लिया और उसे पिछले महीने में सऊदी अरब के लिए वीजा और 12 जून को यात्रा का हवाई टिकट दे दिया। आरोपी की जाल साजिश का तब पता जब भुक्तभोगी का नाती जब विदेश जाने के लिए 11 जून को लखनऊ हवाई अड्डा पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर चेंकिग के दौरान पता चला कि उसका वीजा और टिकट दोनों ही फर्जी है।
Created On :   13 July 2025 1:34 PM IST