- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 24...
Beed News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 24 लाख रुपए की ठगी, बीड के परली में मामला दर्ज

- रेलवे गेटमैन के पद का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया
- नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण, मेडिकल आदि सभी प्रक्रियाएं पूरी दिखाई
Beed News जिले के परली निवासी 21 वर्षीय युवक महादेव भरत मुंडे को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 24 लाख रुपए की ठगी की गई। नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण, मेडिकल आदि सभी प्रक्रियाएं पूरी होने का झांसा देकर ठगी की गई। इस मामले में संभाजीनगर परली पुलिस थाने में 11 जुलाई को देर रात के समय मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महादेव मुंडे पढ़ाई कर रहा है और अपने परिवार के साथ पंचशीलनगर, परली में रहता है। नवंबर 2023 में, उसके पिता के एक परिचित काशीनाथ भानुदास घुगे (निवासी शिवाजीनगर, परली जिला बीड) ने उसे रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने विश्वास में लिया। 5 दिसंबर 2023 को वह महादेव को दिल्ली ले गया और वहां उसका मेडिकल कराया। इसके बाद सचिन नारायण वंजारे (निवासी परली जिला बीड)ने कुछ पैसे लेकर महादेव को रेलवे गेटमैन के पद का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया।
बाद में अमृतसर जाकर ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन बाद में रेलवे क्वार्टर दिलाने के लिए भी पैसै लिए गई अमृतसर में उन्होंने सूरज सिंह नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया और गेट नंबर 26 पर ट्रेनिंग शुरू कर दी। अगले चरण में, संजय ठाकुर, मनीष यादव, एस. के. सिंह ने समय-समय पर महादेव से संपर्क किया ओर पैसै लिए गए इसके अलावा, महादेव के मामा और दादा से उनके मामा को रेलवे में टीसी" के पद पर नौकरी दिलाने के उनके पास से भी पैसे लिए गई ।
महादेव के मामा दिल्ली से प्राप्त नियुक्ति पत्र लेकर मुंबई सीएसटीएम स्थित डीएमआर कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए गए। हालाँकि, वहाँ के अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किए जाने के बाद कि यह आदेश फर्जी है, सब कुछ सामने आ गया। जिसके बाद पूरे परिवार को बड़ा झटका लगा। इन सभी घटनाओं के बाद, महादेव मुंडे ने परली पुलिस थाने में रेलवे में नोकरी दिलाने का झांसा देकर 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले काशीनाथ घुगे, सचिन वंजारे, संजय ठाकुर (निवासी दिल्ली), सूरजकुमार सिंह (अमृतसर, पंजाब) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अनिल शिंदे कर रहे हैं।
Created On :   12 July 2025 6:36 PM IST