सुरक्षा में चूक या सिस्टम फेल?: पाकिस्तान में चौंकाने वाला मामला, एक युवक को लाहौर से जाने था कराची, पहुंच गया सऊदी अरब के जेद्दा

- न पासपोर्ट, न वीजा, फिर भी पहुंच गया सऊदी
- कानूनी नोटिस भेजा, मुआवजे की मांग
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ने माना एयरलाइन दोषी
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान का एक युवक गलती से सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया। दरअसल युवक को लाहौर से जाना था कराची और पहुंच गया सऊदी अरब। जब युवक को पता चला कि वह सऊदी अरब पहुंच गया है. तब वह भौंचक्क रह गया। पासपोर्ट और वीजा ना होने के बाद शाहजैन जेद्दा पहुंच गया। एयरलाइन की इस भारी लापरवाही की वजह से उसे विदेश में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। एफआईए के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और उसे कराची लाने की प्रक्रिया में दो से तीन दिन तक का वक्त लगा।
लाहौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट और पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस केस की जांच की, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एयरलाइन की ओर से चेकिंग और बोर्डिंग प्रक्रिया में निंदनीय लापरवाही बरती गई। जांच कमेटी का मानना है कि यह घटना सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। उनका कहना है कि यह एक युवक के परेशान होने की कहानी होने के साथ साथ पाकिस्तान की हवाई यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है। बिना पासपोर्ट और वीजा के किसी यात्री का विदेश पहुंच जाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का सीधा उल्लंघन है। अब देखना है कि एयरलाइन इस केस क्या और कैसा जवाब देती है और क्या कार्रवाई होती है।
आपको बता दें शाहजैन नामक युवक ने लाहौर से कराची जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी थी, लेकिन शाहजैन गलती से सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट में बैठ गया। और पहुंच गया जेद्दा। इसके लिए शाहजैन ने प्राइवेट एयरलाइन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। शाहजैन ने अब एयरलाइन को लीगल नोटिस भेजा है। उसने कहा है कि एयरलाइन की गलती के चलते उसे भारी मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। अब शाहजैन फ्लाइट कंपनी से मुआवज़े की डिमांड कर रहा है, जिसमें एक्स्ट्रा यात्रा खर्च और असुविधा शामिल है।
युवक का कहना है कि वह टिकट चेक करवाने के बाद ही फ्लाइट में बैठा, एयर होस्टेस ने चेक करने के बावजूद भी उसे गलत फ्लाइट में बैठने से नहीं रोका। शाहजैन ने बताया कि विमान में चढ़ने के करीब दो घंटे बाद, जब विमान कराची नहीं पहुंचा, तब जाकर उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने बताया कि उस वक्त क्रू पैनिक में आ गया और उल्टा उसी पर दोष मढ़ने लगा।
Created On :   13 July 2025 11:24 AM IST