यूपी में दिसंबर तक 90 हजार से अधिक गांवों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य

यूपी में दिसंबर तक 90 हजार से अधिक गांवों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य
Lucknow: Chief Minister Of Uttar Pradesh Yogi Adityanath speaks with the students of Indian Institute of Technology (IIT), Palakkad, Kerala, who came to Uttar Pradesh under 'Ek Bharat-Shreshtha Bharat: Yuva Sangam', at his official residence in Lucknow, on Tuesday, May 30, 2023. (Photo: IANS/Twitter)
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस साल दिसंबर तक 90 हजार से अधिक ग्रामों की घरौनियां तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के सापेक्ष 31 जुलाई तक सर्वे ऑफ इंडिया से त्रुटिरहित मानचित्र प्राप्त करने का लक्ष्य है तो 31 अगस्त तक मौके पर जाकर परीक्षण का लक्ष्य भी तय किया गया है।

मुख्य सचिव के समक्ष इसकी कार्ययोजना एवं लक्ष्य का विस्तृत ब्यौरा रखा गया है। अभी तक योगी सरकार ने 90,894 ग्रामों का ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि करीब 73 हजार ग्रामों का सर्वे ऑफ इंडिया से मानचित्र प्राप्त कर लिया गया है। करीब 57 लाख घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं। इनमें से 24 अप्रैल 2023 तक करीब 55.15 लाख घरौनियां वितरित भी की जा चुकी हैं जो बड़ी उपलब्धि है।

टॉप 10 जनपदों में बुंदेलखंड के जिले सबसे आगे हैं। ललितपुर (99.944 प्रतिशत), जालौन (99.657 प्रतिशत) और झांसी (99.056 प्रतिशत) टॉप 3 में है,ं तो महोबा (98.701प्रतिशत) के साथ पांचवें स्थान पर है। चौथे स्थान पर मुरादाबाद (99.037) है। बागपत (98.375 फीसद), संभल (97.474), हमीरपुर (97.328), शामली (97.044) और कासगंज (97.008) क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है।

24 अप्रैल को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 20,98,926 घरौनियों का डिजिटली वितरण किया था। इन घरौनियों का वितरण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश के 37,833 ग्रामों के लिए किया गया। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करने वाला कदम बताया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2023 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story