कार ने बुलेट को मारी ठोकर,दो घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना अमानगंज मार्ग स्थित अकोला के पहले क्रासिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार द्वारा बुलेट गाडी को ठोकर मार दी गई जिसमें बुलेट में सवार शिवम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी मोहनपुरवा डायमण्ड चौक पन्ना उनके साथ बैठे उनके चाचा रावेन्द्र सिंह मोटर साइकिल सहित गिरकर घायल हो गए दोनो घायलो को कोलप्लाजा की एम्बूलेन्स द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया घटना के संबध में कोतवाली थाना में फरियादी शिवम शर्मा ने बताया कि दिनांक 30 मई को वह अपनी नई बुलेट से अमानगंज जा रहा था जिसके पीछे चाचा रावेन्द्र सिंह बैठे थे जैसे ही हम लोग दोपहर लगभग 1.10 बजे अकोला के पहले पहुंचे तो आगे एक चार पहिया स्लेटी रंग की कार को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बुलेट को ठोकर मार दी जिससे वे बुलेट सहित सडक़ के किनारे गिर गए कार का चालक कार को लेकर अमानगंज की ओर भाग गया।

टक्कर लगने व गिरने से उसकी बांए हांथ की कलाई में, दाहिने हांथ के कोचा में, बांए पैर की जांध में व घुटना में व बांए कोख में तथा चाचा रावेन्द्र के बांए पैर के पंजा व बांए पैर के घुटना,बांए हांथ की गदेली व बांए कमर में चोटे लगी उसी समय किसी के द्वारा टोला प्लाजा में जानकारी दी गई तब वहां पर टोल प्लाजा की एम्बूलेन्स पहँुच गई। तथा हम दोनो को अस्पताल इलाज हेतु ले गई।

Created On :   31 May 2023 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story