एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग एप ग्लीडेन के 20 लाख हुए भारतीय यूजर्स

Extra marital dating app Gleeden hits 2 million Indian users
एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग एप ग्लीडेन के 20 लाख हुए भारतीय यूजर्स
घोषणा एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग एप ग्लीडेन के 20 लाख हुए भारतीय यूजर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस स्थित एक्स्ट्रामैरिटलडेटिंग ऐप ग्लीडेन ने सोमवार को घोषणा की कि उसने दुनिया भर में 10 मिलियन यूजर्स हासिल कर लिए हैं, जिनमें से 2 मिलियन यूजर्स अकेले भारत से हैं। भारतीय यूजर्स में सितंबर 2022 से 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि ज्यादातर नए सब्सक्राइबर्स (66 प्रतिशत) टीयर 1 शहरों से आते हैं, बाकि (44 प्रतिशत) टीयर 2 और टीयर 3 शहरों से आते हैं।

ग्लीडेन के कंट्री मैनेजर इंडिया सिबिल शिडेल ने एक बयान में कहा, भारत एक ऐसा देश है, जहां ऐप पर यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। 2022 में 18 प्रतिशत से ज्यादा नए यूजर्स ऐप से जुड़े, जो दिसंबर 2021 में 1.7 मिलियन से बढ़कर वर्तमान में 2 मिलियन से ज्यादा हो गया है।

खासतौर से विवाहित लोगों के लिए डिजाइन किए जाने के कारण, ग्लीडेन पर भारतीय यूजर्स की वृद्धि दर्शाती है कि कैसे देश में एक ही शादी करने की पारंपरिक अवधारणाएं धीरे-धीरे बदल रही हैं, जिनमें से बहुत कुछ सहमति से भी हो सकता है। कंपनी ने कहा कि ग्लीडेन पर ज्यादातर भारतीय यूजर्स हाई प्रोफाइल से हैं।

पुरुष और महिला दोनों इंजीनियर, उद्यमी, सलाहकार, प्रबंधक, अधिकारी और चिकित्सक जैसे प्रोफेशनल्स हैं और इनमें बड़ी संख्या में गृहिणियां भी शामिल हैं। उम्र के अनुसार, ऐप पर पुरुष की उम्र ज्यादातर 30 प्लस हैं, जबकि महिलाओं की उम्र 26 प्लस हैं।

कंपनी ने बताया कि ऐप को महिलाओं के लिए अतिरिक्त सुरक्षित बनाया गया है और इस प्रकार 2023 में 60 प्रतिशत पुरुष यूजर्स की तुलना में 40 प्रतिशत महिला यूजर्स हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Jan 2023 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story