व्हाट्सएप न्यू फीचर: WhatsApp ने की नए एआई 'राइटिंग हेल्प' फीचर की घोषणा, जानिए कैसे करता है काम?

WhatsApp ने की नए एआई राइटिंग हेल्प फीचर की घोषणा, जानिए कैसे करता है काम?
  • WhatsApp ने हाल ही में नए फीचर की जानकारी दी
  • इससे स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां दूर होंगी
  • यह फीचर एक स्पेल-चेकर के रूप में भी काम करता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर की घोषणा की है। इसमें 'राइटिंग हेल्प' फीचर शामिल है, जो मैसेज को लिखने, एडिट करने में मदद करता है। नए फीचर के आने के बाद मैसेज में गलतियों की गुंजाइश काफी हद तक कम हो जाएगी और आप सही मैसेज लिख पाएंगे। राइटिंग हेल्प फीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग पर बिल्ट है, जो कि यूजर्स को उसके द्वारा लिखे गए मैसेजके लिए बेहतर देता है। व्हाट्एसएप यूजर्स एआई द्वारा सुझाए गए मैसेज को सिलेक्टकर सकते हैं। इस फीचर को यूजकरना बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

WhatsApp का नया Writing Help फीचर

WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, इस फीचर का यूज करने पर यह आपके द्नारा लिखे गए मैसेजके लिए आपको कुछ बेहतर सझाव एआई की मदद से सामने रखेगा। जिससे आप एआई से मिले सुझावों के विभिन्न स्टाइल का रिव्यू कर सकते हैं। यह फीचर यूजर को कई स्टाइल जैसे प्रोफेशनल, फनी और सपोर्टिव का ऑप्शन देगा।

इसके अलावा, यह फीचर एक स्पेल-चेकर के रूप में भी काम करता है, जिससे आपको स्पेलिंग और ग्रामर संबंधी गलतियों को दूर करने में मदद मिलती है। यह iPhone और अन्य Apple डिवाइस पर Apple इंटेलिजेंस द्वारा संचालित राइटिंग टूल्स जैसा ही है।

Writing Help फीचर का कैसे करें यूज?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स में एक मैसेज लिखें और आपको एक नया पेंसिल आइकन दिखाई देगा। उस पर टैप करें और WhatsApp ऑरिजनल मैसेज के टोन, क्लियरिटी और ग्रामर को बेहतर बनाने के लिए टेक्स्ट सुझावों के साथ एक नई मेटा AI विंडो खोलेगा।

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, राइटिंग हेल्प प्राइवेट प्रोसेसिंग कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है। इसकी बदौलत, मेटा AI चैटबॉट यानि कि WhatsApp को ऑरिजनल मैसे या बेहतर टेक्स्ट पढ़े बिना ही रिएक्शन जनरेट कर सकता है।

गौरतलब है कि राइटिंग हेल्प के विकास की जानकारी सबसे पहले इसी महीने की शुरुआत में मिली थी, और इसे एंड्रॉइड वर्जन 2.25.23.7 ​​के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा गया था। अब इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। व्हाट्सएप पर राइटिंग हेल्प शुरुआत में अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों के यूजर्स के लिए अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। वहीं इसे साल के अंत में और भाषाओं और क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा।

Created On :   29 Aug 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story