दिल्ली में मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे छात्र, देखें वीडियो

दिल्ली में मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे छात्र, देखें वीडियो
Fire broke out in the coaching center of Mukherjee Nagar in Delhi, children jumped from the building to save their lives
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित एक कोचिंग संस्थान में भीषण आग लग गई है।आग लगने के बाद इमारत में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आग से बचने के लिए कोचिंग के छात्र बिल्डिंग की खिड़की से कूदने को मजबूर हो गए। जानकारी के मुताबिक दमकल की 11 गाड़ियां के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास स्थित इस इमारत में कई कोचिंग संस्थान हैं। आग करीब 12 बजे इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लग आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, 'आग लगने की वजह से बिल्डिंग के तीसरे माले में मौजूद सभी लोग रस्सी के सहारे ही नीचे उतरे, कोई भी सीढ़ियों के सहारे नीचे नहीं उतरा।'
सामने आई आग लगने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इमारत में आग लगने की वजह बताई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, 'तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी। हालांकि आग उतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे घबरा गए और बिल्डिंग से नीचे उतरने लगे। पुलिस के मुताबिक, घबराए छात्र रस्सी के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरे। इस दौरान 4 छात्र चोटिल भी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।'

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, 'हमें मुखर्जी नगर की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने आग बुझाने के लिए वहां 11 दमकल वाहन भेजे थे। सभी छात्रों को बचा लिया गया है।' उन्होंने बताया कि 'इस दौरान किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है। हमने स्थिति पर काबू पा लिया है।'

Created On :   15 Jun 2023 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story