टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने किया प्रदर्शन, विरोध में उतरा भारतीय समुदाय

टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने किया प्रदर्शन, विरोध में उतरा भारतीय समुदाय
  • कनाडा में भारतीय दूतावास को धमकी
  • खालिस्तानियों का प्रदर्शन
  • भारत ने जताई चिंता

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 8 जुलाई को टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया। खालिस्तानियों के विरोध में भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लेकर भारत के समर्थन में पहुंचे। भारतीय ध्वज लेकर प्रदर्शन में उतरे भारतीय समुदाय ने खालिस्तानी प्रदर्शनाकारियों का कड़ा मुकाबला किया। खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे का अपमान किया। उनके विरोध में प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारत जिंदाबाद और खालिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। साथ ही एक तख्तियां पर लिखा हुआ था खालिस्तानी सिख नहीं हैं और कनाडा खालिस्तानियों का समर्थन करना बंद करें, कनाडाई आतंकवादी।

खबरों के मुताबिक सिख चरमपंथियों द्वारा प्रसारित पोस्टरों में कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास अपूर्व श्रीवास्तव का नाम लेते हुए उन पर खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की कथित हत्या में भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया है।

भारतीय प्रवासियों को कहना है कि खालिस्तानियों की धमकी के खिलाफ और भारतीय वाणिज्य दूतावास के समर्थन में डटे हुए है। कनाडा और अमेरिका में भारतीय राजदूतों के साथ-साथ टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास को धमकी भरे पोस्टर चिपकाएं गए। बीते कुछ महीनों में कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों से जुड़ी तीन बड़ी भारत विरोधी घटनाएं सामने आई हैं।

खालिस्तानी विरोध के पीछे की वजह पिछले महीने कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या बताया जा रहा है। हत्या के बाद से खालिस्तान समर्थक जगह जगह भारत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मिशनों के बाहर रैलियां आयोजित करने की घोषणा की थी।

Created On :   9 July 2023 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story